सुपर-50 कक्षा के बच्चों को हुसैनीवाला बॉर्डर के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाएगा वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ,करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान में जाकर गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करेंगे संघ सदस्य

डबवाली-वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की मासिक बैठक प्रधान सुरेंद्र मित्तल की अध्यक्षता में बस स्टैंड के नजदीक निजी सभागार हाल में हुई। इसमें सबसे पहले संघ सदस्यों ने दिवाली की बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। दिवाली पर सबके लिए सुख समृद्धि की कामना की गई। साथ ही संस्था के जिन सदस्यों का अक्टूबर माह में जन्म दिन था उन्हें भी सभी ने शुभकामनाएं दी। बाद में आपसी विचार विमर्श के बाद सदस्यों ने संघ की आगामी गतिविधियों को लेकर निर्णय लिए।इस संबंध में महासचिव शशिकांत शर्मा व पीआरओ रिटायर्ड एजीएम परमजीत कोचर ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा दिवाली के उपरांत सुपर-50 कक्षा के सभी बच्चों को हुसैनीवाला बॉर्डर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा। बच्चों को वहां राष्ट्रीय शहीद स्मारक देखने का मौका मिलेगा। इस स्थान पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का अन्तिम संस्कार किया गया था। उक्त स्मारक तीन राष्ट्रीय शहीदों की अदम्य क्रांतिकारी भावना को दर्शाता है। साथ ही भारत-पाक सेनाओं द्वारा की जाने वाली रिट्रीट सैरेमनी भी बच्चों को दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संघ के सदस्य आगामी दिनों में करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान जाकर गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करेंगे। इस टूर की रूपरेखा जल्द ही तैयार कर उसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बैठक में चमन लाल मिढ़ा, सुरजीत सिंह बरजोत, सुभाष अरोड़ा, महेश नारंग, राम बाबु गुप्ता, नत्थू राम अग्रवाल, जगदीश खुरमी, दविंद्र शर्मा, लीलाधर शर्मा, वीएम जोशी, प्रेम खुराना आदि संघ सदस्य मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई