सादगी से परिपूर्ण विधायक अदित्य देवीलाल ने डबवाली शहरवासियों का किया धन्यवाद
डबवाली से नवनिर्वाचित विधायक अदित्य देवीलाल ने शहर के लोगों का बड़े सादगी से धन्यवाद किया। विधायक ने इस दौरान खुद शहर की गलियों में जाकर प्रत्येक दुकानदार और नागरिक के प्रति आभार व्यक्त किया, जो उनकी चुनावी यात्रा का हिस्सा रहे हैं।
अदित्य देवीलाल ने कहा, “यदि मैंने एक-एक दुकान पर जाकर वोट की अपील की है, तो यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उन सभी दुकानदारों और नागरिकों का धन्यवाद करूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं अपने फर्ज से कभी पीछे नहीं हटता और यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उन लोगों के साथ जुड़ा रहूं जिन्होंने मुझे चुना।”
उन्होंने यह भी बताया कि उनके लिए जनता की सेवा सबसे महत्वपूर्ण है। “अब मेरा फर्ज शहर की जनता के प्रति है, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है। मैं उनकी समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए कार्य करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मेरा उद्देश्य शहर के विकास को गति देना है।”
अदित्य देवीलाल की इस पहल से प्रभावित होकर स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी सादगी और समर्पण ने उनमें नई उम्मीद जगा दी है। लोगों ने उम्मीद जताई कि अब शहर के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी और विधायक उनके सपनों को साकार करने में सफल होंगे।
इस अवसर पर, नागरिकों ने अदित्य देवीलाल का समर्थन करते हुए कहा कि वे उनके साथ मिलकर शहर के विकास में भागीदार बनने के लिए तैयार हैं। यह सादगी और विनम्रता का प्रतीक है, जो दर्शाता है कि अदित्य देवीलाल अपने कार्यकाल में जनता के लिए सच्चे सेवक बनकर उभरेंगे।
No comments:
Post a Comment