भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
डबवाली, 19 अक्टूबर 2024:कॉलोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ द्वारा आज मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, परंपराओं और त्यौहारों के प्रति विद्यार्थियों में रुचि पैदा करना था, जिससे वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों को और भी मजबूत कर सकें।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "भारतीय परंपरा और त्यौहारों में मेहंदी का विशेष महत्व है। इसके बिना कोई भी अनुष्ठान या त्यौहार अधूरा है।" उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक जागरूकता का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।
इस प्रतियोगिता में कुल 15 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से अंकिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, माया दूसरे स्थान पर रहीं और सिमरन ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को महाविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. सुमन छाबड़ा और सदस्य डॉ. अंजू बाला की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य, जिनमें डॉ. कमलेश यादव श्रीमती सिमता सेतिया, श्रीमती सरोज बाला श्रीमती संतोष गुप्ता और अनुषा सचदेवा उपस्थित रहे। साथ ही मदन मोहन प्ले स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों ने भी करवा चौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी लगवाई और आयोजन का आनंद लिया।
इस तरह का आयोजन न केवल छात्राओं की कला को निखारने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहरों को संजोने का भी माध्यम बनता है।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment