शहीद पुलिसकर्मियों की याद को कभी भुलाया नहीं जा सकता: श्री तुषार गुप्ता, आई.पी.एस.
श्री मुक्तसर साहिब (डबवाली न्यूज़)आज, 21 अक्टूबर को, श्री तुषार गुप्ता, आई.पी.एस, एस.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब की अगुवाई में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री राज कुमार, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री मुक्तसर साहिब, और श्री राजेश त्रिपाठी, उपायुक्त, श्री मुक्तसर साहिब, ने भाग लिया। इस समारोह में परेड द्वारा बैंड की धुनों पर शोक सलामी देकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर, श्री तुषार गुप्ता, आई.पी.एस, एस.एस.पी., श्री मुक्तसर साहिब ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। बीते समय से देश की सुरक्षा के लिए अपराधियों से लड़ते हुए जिन पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उन्हें दिल से सलाम है और हम हमेशा उनके परिवारों के साथ उनके सुख-दुख में खड़े हैं। जो जवान अपने देश के लिए जान देते हैं, चाहे वे किसी भी बल में नियुक्त हों, उनका उद्देश्य एक ही होता है—देश की सुरक्षा। चाहे कोई त्योहार हो या घर में कोई कार्यक्रम, लेकिन जवान हमेशा अपनी ड्यूटी के लिए तत्पर रहता है और देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। इस बल ने देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए बलिदान दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी इस विरासत पर गर्व करते हुए अपनी परंपरा के अनुसार आंतरिक सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाती रहेगी। जहां हमारा दिल शहीद पुलिसकर्मियों की याद में गर्व से भरता है, वहीं हमारी आंखें भी नम हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि हम शहीदों के जज्बे को सलाम करते हैं और हर साल शहीदी दिवस मनाया जाता है। इनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा एक मिसाल बन जाती है।
इस मौके पर, श्री रछपाल सिंह, डी.एस.पी. (एन.डी.पी.एस), श्री मुक्तसर साहिब द्वारा देश की विभिन्न सुरक्षा बलों के शहीद हुए अधिकारियों और जवानों के नाम की सूची पढ़कर उन्हें याद किया गया, और इस कार्यक्रम के मंच सचिव के रूप में ए.एस.आई. गुरदेव सिंह ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।
इस मौके पर अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों और जवानों को सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर इन वीर बहादुरों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्री रमनप्रीत सिंह गिल, डी.एस.पी. (डी) के नेतृत्व में पुलिस टुकड़ी द्वारा शहीदों के सम्मान में हथियार झुकाकर शोक सलामी दी गई और बिगुल बजाकर मातमी धुन बजाई गई।
इसके बाद, सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त और एस.एस.पी. द्वारा शहीद पुलिस परिवारों से मुलाकात की गई, उनकी समस्याएं सुनी गईं और उन्हें सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री कवलप्रीत सिंह चहल, एस.पी. (एच), श्री नवीन कुमार, डी.एस.पी. (सीएडब्ल्यू), श्री अवतार सिंह, डी.एस.पी. (गिद्दड़बाहा), श्री इकबाल सिंह, डी.एस.पी. (मलोट), श्री जसपाल सिंह, डी.एस.पी. (लंबी) सहित सभी प्रमुख अधिकारी, थाना प्रभारी और कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment