अमित की काबिलियत के बलबूते कांग्रेस सरकार बनने पर डबवाली के हालात बदलेंगे: ओपी सोनी,पुर्व उप मुख्यमंत्री पंजाब ओपी सोनी ने अमित सिहाग के लिए की वोट की अपील

डबवाली-हलका डबवाली में कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग का चुनाव प्रचार शिखर पर है,पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तथा उनकी धर्मपत्नी अमृता वडिंग, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के साथ ही अब पूर्व उप मुख्यमंत्री पंजाब ओपी सोनी ने भी शहर डबवाली में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित सिहाग के लिए वोट की अपील की।

पूर्व उपमुख्यमंत्री पंजाब ओपी सोनी ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अमित सिहाग प्रतिभा के धनी है और विपक्ष में रहते हुए भी डबवाली की मांग को उन्होंने सरकार के समक्ष पूरी मजबूती से रखते हुए अनेक जनहित के काम करवाए, इसके चलते वो कांग्रेस हाई कमान, हमारे और आपके चहेते हैं।उन्होंने कहा कि अमित को मौका देते हुए हम सब ने राज में भागीदारी सुनिश्चित करनी है ताकि डबवाली हल्के को बेहतर बनाया जा सके।

अमित की काबलियत के बलबूते कांग्रेस सरकार में डबवाली के बदलेंगे हालात:सोनी


ओपी सोनी ने कहा कि अमित सिहाग में बहुत काबिलियत है जिसके बलबूते वो केवल डबवाली, हरियाणा का ही नहीं बल्कि समय-समय पर विदेश जाकर पार्टी, देश का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमित सिहाग की काबिलियत के बलबूते हरियाणा में बन रही कांग्रेस सरकार में डबवाली के हालात बदलेंगे डबवाली के भी अच्छे दिन आएंगे।


एक वोट दो विधायक, राज में मिलेगी भागेदारी: सोनी

ओपी सोनी ने कहा कि आपके हल्के को एक वोट से दो विधायक मिलते हैं, आपके विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग तथा उनके पिता डॉ केवी सिंह दोनों मिलकर हल्के में निरंतर रहकर आप सब की सेवा करते है, इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है? उन्होंने कहा कि दो विधायक ही नहीं इस बार आप अमित को जिताकर राज में भी भागीदारी सुनिश्चित करने जा रहे हो, ऐसे में अन्य लोगों को इग्नोर करते हुए आपने केवल अमित के साथ खड़े होना है।


अमित को जीताने का मतलब राज में भागेदारी और डबवाली की तरक्की


सोनी ने कहा कि अमित सिहाग को जीताने का मतलब सीधा राज में भागीदारी है, अन्य पार्टियों के नेता जीत से कोसों दूर है, ऐसे में आप किसी के बहकावे में आए बिना अमित को बड़े मार्जन से जिताकर राज में अपना हिस्सा डालो, ताकि आपके डबवाली के हालात बदल सके। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों ने राज में रहते हुए हमेशा डबवाली की अनदेखी की है इसलिए आपको अपने बेटे,भाई अमित सिहाग को राज में भेज कर खुद की सरकार में भागीदारी पक्की कर रही है, ताकि अपनी सरकार हो, अपने काम हो, अपनी डबवाली की तरक्की हो।


अच्छी सोच, अच्छे लोगों का साथ दो, जो आपके बीच रहकर आपके दुख सुख के साथी बने हो


ओपी सोनी ने कहा कि हम सबको हमेशा अच्छी सोच, अच्छे लोगों का साथ देना चाहिए जो हमेशा पॉजिटिव सोचते हो और विकास की बात करते हो, न कि ऐसे लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए जो लोग हमेशा नकारात्मक बात करते हो, सबके विकास की जगह खुद का विकास करते हों। उन्होंने कहा कि डॉ सिंह, अमित सिहाग सदैव आपके बीच रहकर आपके दुख सुख के साथी बने हैं, ऐसे बंदों का साथ देना हमारा नैतिक फर्ज भी बनता है।


इस बार आप विधायक नहीं मंत्री बनाने का चुनाव लड़ रहे हो


सोनी ने कहा कि ज्यादातर चुनावों में पहले विधायक चुने जाते हैं, पता नहीं होता किसकी सरकार बननी है, लेकिन मैं आपको साफ बता रहा हूं हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, वह भी बड़े बहुमत से, इसलिए आप इस बार डबवाली से विधायक ही नहीं मंत्री चुन रहे हो, सीधा सरकार में पहुंच रहे हो, इसके लिए मैं आपको अग्रिम बधाई देता हूं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई