यह चुनाव शराफत संग विकास और अंहकार संग भ्रष्टाचार की विचारधारा के बीच: अमित सिहाग

डबवाली-अमित सिहाग ने कहा कि यह चुनाव शराफत संग विकास और अहंकार संग भ्रष्टाचार की विचारधारा के बीच में है, हमारी डबवाली सब समझती, जानती है, डबवाली ने बहुत कुछ देखा है लेकिन अब डबवाली के अच्छे दिन आने वाले है, इस बार शराफत संग विकास की विचारधारा जीतेगी क्योंकि हम सब डबवाली विकास चाहते हैं, रोज़गार चाहते हैं।

अमित सिहाग बोले आपका बेटा हूं, भाई हूं, आपकी सेवा करना चाहता हूं।


विभिन्न सभाओं में गत दिवस शिरकत करते हुए अमित सिहाग ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं डबवाली का, आपका बेटा हूं, भाई हूं और आपकी सेवा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे पास विकास की रूपरेखा है, मुझे पता है कौन सा काम कैसे और कहां से करवाना है, इसलिए आप मुझे एक मौका दे मैं डबवाली की बेहतरी के लिए बड़े काम करना चाहता हूं।

हमने प्रयास किए,विपक्ष में था, बहुत काम अधूरे रह गए, सरकार में शामिल होकर करेंगे पूरे:सिहाग

अमित सिहाग ने कहा कि विगत 5 वर्ष मैं हल्के की सेवा की है, बहुत से मुद्दों को विधानसभा के साथ-साथ हर उचित मंच पर रखकर समाधान हेतु प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कामों में हमें सफलता भी मिली है लेकिन बहुत से काम अभी अधूरे पड़े हैं। अमित ने कहा कि अब अपना राज बनने जा रहा है, आप सब का राज बनने जा रहा है, कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, आपके साथ, समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद से डबवाली हल्के की दशा और दिशा बदली जाएगी।

हम डबवाली , हरियाणा को नशे, अपराध बेरोजगारी से बचाने तो विपक्षी चुनाव चिन्ह,चौधर बचाने के लिए लड़ रहे

अमित सिहाग ने कहा कि हम डबवाली हरियाणा को नशे, अपराध, बेरोजगारी से बचाने के लिए लड़ रहे हैं,हल्के के विकास के लिए लड़ रहे हैं, जबकि विपक्षी पार्टियों अपना चुनाव चिन्ह और अपने परिवार की चौधर बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी जनता बहुत जागरुक है, मेरा डबवाली परिवार बहुत जागरुक है और वह जानता है कि ऐसे लोगों को कैसे जवाब देना है। उन्होंने कहा कि जनता इन मौका परस्त लोगों को जवाब देने का काम करेगी।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई