खेजड़ी के पेड़ों को बचाने के लिए बिश्नोई समाज ने सोमवार को बीकानेर में डाला महापड़ाव -जिला कलेक्टर ऑफिस बीकानेर के पास पिछले 49 दिन से चल रहा है धरना
डबवाली-राजस्थान में खेजड़ी के पेड़ों को बचाने के लिए बीकानेर में जिला कलेक्टर ऑफिस के पास पिछले 49 दिन से चल रहे धरने में आज सोमवार को को पूरे भारत की तरफ से बिश्नोई समाज की तरफ से महापड़ाव डाला गया।डबवाली बिश्नोई समाज की ओर से जीव रक्षा सभा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रजीत बिश्नोई, जीव रक्षा सभा के डबवाली तहसील अध्यक्ष जीतराम पूनिया व अन्य लोगों ने बीकानेर पहुंचकर धरने में भाग लिया।इस संबंध में इंद्रजीत बिश्नेाई ने बताया कि राजस्थान सरकार को सचेत करने के लिए धरना दिया गया है कि राजस्थान में बड़ी बड़ी कंपनियां हरे भरे खेजड़ी के वृक्ष काटकर सोलर प्लांट लगा रही है। हैरानीजनक है कि अब तक कुल 25 हजार खेजड़ी के पेड कट चुके हैं लेकिन सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है और इस तरफ कोई ध्यान नही दे रही। उन्होंने बताया कि सोमवार को बड़ी संख्या में बीकानेर पहुंचे बिश्नोई समाज के प्रतिनिधियों ने खेजड़ी के पेड़ों को बचाने के लिए आवाज बुलंद की। इंद्रजीत बिश्नोई ने कहा कि गुरू जंभेश्वर जी महाराज ने अपने 29 नियमों में हरे पेड़ों को कभी नहीं काटने की नसीहत दी है, इसी में मानव का भला है। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए वर्षों पहले माता अमृतादेवी बिश्नोई सहित 363 लोगों ने पेड़ों को बचाने के लिए अपना बलिदान दे दिया था। बिश्नोई समाज के लोग आज भी पेड़ों को बचाने के लिए कभी पीछ़े नहीं हटते। धरने पर वक्ताओं ने कहा कि खेजड़ी के पेड़ों काटकर आने वाले पीढ़ी को खत्म किया जा रहा है। खेजड़ी व पेड़ नहीं बचे तो जीवन ही खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने चेताया कि पेड़ों का कत्ल रोकना सरकार को दायित्व है, अगर सरकार नहीं जागी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब से आईं सामाजिक कार्यकर्ता अलका पिछले 24 दिन से भूखी प्यासी आमरण अनशन पर बैठी है कि अगर खेजड़ी के पेड़ों को काटना बंद नहीं किया तो उसे जिंदगी से हाथ धोना मंजूर है। अलका का कहना है कि मैं हार नहीं मानूंगी, अगर सरकार ने खेजड़ी काटना बंद नहीं करवाया तब तक मैं अन्न जल ग्रहण नहीं करंगी।
इस मौके पर मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य रामानंद जी, स्वामी भागीरथदास जी मुकाम, जम्भ सरोवर धाम फलौदी से स्वामी आन्नद प्रकाश जी , अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहब राम रोहज, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के उपाध्यक्ष राजाराम धारणिया, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष राम दर्शन धारणिया, जीव रक्षा सभा के महासचिव एस के लाम्बा, पत्रकार रवि बिश्नोई बीकानेर, शिवकुमार खीचड चौटाला , मदन लाल खीचड चौटाला बिश्नोई समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी धरने व महापड़ाव में उपस्थित रहे। काफी संख्या में महिलाएं भी धरने में शामिल हुई।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment