थाना कालांवाली ने सार्वजनिक जगह पर हुड़दंग बाजी करने पर तीन व्यक्तियों को किया काबु

डबवाली 04 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के दिशा निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में लगी आचार संहिता के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग बाजी करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कालांवाली पुलिस ने मंडी कालांवाली से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी उप नि. रामफल ने बताया कि ASI जगतराम अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त पड़ताल अपराध जुराईम तखतमल फाटक होते हुए रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंचें तो शराब के ठेके के सामने तीन नौजवान लड़के आपस में एक गली में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे और एक दूसरे के साथ लात घुस्सों से आपस में मारपीट कर रहे थे। जिससे आमजन को गली में आने जाने में परेशानी हो रही थी। जिसपर जगत राम ने साथी कर्मचारियों की ईमदाद से उनको समझाने की कोशिश की तो नही समझाने पर भी नही माने और उन्होंने साथी कर्मचारियों की सहायता से तीनो व्यक्तियो को काबू किया । पकड़े गये व्यक्तियों की पहचान राजेन्द्र कुमार उर्फ राजु पुत्र मदन लाल , बिरेन्द्र शर्मा उर्फ विक्की पुत्र रुप चन्द व राजेन्द्र कुमार पुत्र चिमनलाल निवासी मडीं कालांवाली के रुप में हुई । पकड़े गये तीनो आरोपियों के खिलाफ थाना कालांवाली में अभियोग न. 328 दिनाकं 03.10.2024 धारा 194(2) भारतिय न्याय संहिता के तहत दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई