दिग्विजय सिंह चौटाला ने डबवाली हल्के की देवतुल्य जनता, चुनाव अधिकारियों, जेजेपी कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों का किया धन्यवाद

बिना किसी परेशानी, समस्या और सही व्यवस्थाओं से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए सभी का तहेदिल से आभार - दिग्विजय सिंह चौटाला
डबवाली, 6 अक्टूबर
डबवाली क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, डबवाली विधानसभा के लाखों मतदाताओं ने अपने मत अधिकार से चुनाव के इस महापर्व में हिस्सा लिया।
जजपा आसपा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने बिना किसी समस्या के प्रशासन द्वारा सही प्रबंधन व व्यवस्थाओं के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग और मतदान करने आए समस्त वोटरों का धन्यवाद किया। दिग्विजय सिंह चौटाला ने इस मौके पर कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर आप सभी ने इस दिन को सफल बनाने का कार्य किया है। डबवाली विधानसभा के मेरे अपने परिजन, भाई, बहन, माताएं, बुजुर्ग मतदाताओं एवं समस्त मेहनती जेजेपी कार्यकर्ताओं का तहेदिल धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि डबवाली हल्के के हर नागरिक चुनाव आयोग के समस्त अधिकारी एवं पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं के जोश व उत्साह के साथ चुनाव सही रूप से सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकताओं ने लोकतंत्र की नींव को मजबूती प्रदान की है ।उन्होंने कहा कि चुनाव में भागीदारी के लिए समस्त जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से आभारी हूं।
वहीं जेजेपी एएसपी गठबंधन के सिरसा प्रत्याशी पवन शेरपुरा, ऐलनाबाद से अंजनी लड्ढा तथा कालावाली से गुरजंट सिंह तिगड़ी ने भी सभी कार्यकर्ताओं का आभार

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई