सीआईए डबवाली ने 7.12 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
डबवाली, 17 अक्टूबर 2024:
पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार और उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए स्टाफ डबवाली ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गांव खुईयां मलकाना से 7.12 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान जसपाल उर्फ शिरा पुत्र सुरजीत सिंह उर्फ सीटी, निवासी खुईयां मलकाना के रूप में हुई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि एएसआई पाला राम सहारण अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान गांव मलिकपुर से खुईयां मलकाना के बीच मीठड़ी माइनर की पटरी के पास एक संदिग्ध युवक को देखा गया। युवक ने तोता रंग की टी-शर्ट और फौजी कलर का लोअर पहन रखा था। पुलिस की गाड़ी की लाइट देखकर वह युवक तेजी से खेतों की ओर भागने लगा। एएसआई पाला राम को शक हुआ कि उसके पास कोई नशीला पदार्थ हो सकता है, इसलिए पुलिस ने तुरंत उसे रोक लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से 7.12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी जसपाल उर्फ शिरा के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रभारी राजपाल ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इस मामले से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके और नशा तस्करी के इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश गया है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment