डबवाली से बड़ी खबर: मौजगढ़ में पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत

डबवाली के मौजगढ़ गांव में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां अज्ञात हमलावरों ने पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस हमले में काला मान और उसका बेटा मानी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत डबवाली में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में एम्स बठिंडा रेफर किया गया, जहां मानी की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक सवार बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। घर से बाहर बुलाने के बाद उन पर गोलियां चलाई गईं। डॉक्टरों के अनुसार मानी को दो गोलियां लगीं, जबकि उसके पिता को एक गोली लगी।
घटना के बाद आरोपी खेतों के रास्ते से फरार हो गए। डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि पूरे गांव को घेरकर हमलावरों की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सदर थाना, डीएसपी सिटी और सीआईए की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं और हमलावरों की तलाश में जुटी हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई