शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता : दीप्ति गर्ग ,पुलिस अधीक्षक डबवाली
डबवाली 21 अक्टूबर । पुलिस लाइन डबवाली में आज सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग, DSP डबवाली रमेश कुमार, DSP किशोरी राल, सहित सभी थाना प्रबंधक, इंचार्ज सुरक्षा शाखा सहित अन्य अधिकारियों व जवानों ने भी शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों का भावपूर्ण स्मरण किया गया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने वीर जवानों के बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। शहीदों की बदौलत ही हम आज आजादी की हवा में सांस ले रहे है तथा दुश्मनों से देश की सीमाएं सुरक्षित है। देश में पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। 21 अक्टूबर 1959 को केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल के 10 जवान लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए चीन की सेना के साथ हुई मुठभेड़ में अपने प्राण बलिदान किए थे। तभी से लेकर आज तक समस्त देश में इस दिन को पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने का आह्वान किया। इससे पूर्व पुलिस गार्द द्वारा शहीदों को सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने शहीद हुए सिपाही भागीरथ की पत्नी श्रीमती उमा रानी व सिपाही गुरदास की पत्नी श्रीमती सतपाल कौर को शाल ओढ़ा कर तथा सिपाही भागीरथ के लड़के विनोद कुमार को लोई ओढ़ा कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सिपाही गुरदास व सिपाही भागीरथ ने फर्ज के लिए अपना जीवन बलिदान किया है। उनकी शहादत पर पूरे पुलिस विभाग को गर्व है।
No comments:
Post a Comment