राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रार्थना सभा का आयोजन-शत प्रतिशत मतदान करने का लिया संकल्प

डबवाली
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा स्थानीय गांधी चौक में संस्था के शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल के सानिध्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित होकर दोनो विख्यात शख्सियतों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रात: कालीन यहां पुरजोर ढंग से सफाई अभियान चलाकर प्रतिमा स्थल सहित इस क्षेत्र को चमकाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए कहा कि आज हम इन महान शख्सियतों को याद कर गौरव महसूस कर रहे हैं जिन्होंने देश के लिए कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य किए जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। गांधी जी ने अपने जीवन काल में शांति और अहिंसा का संदेश दिया। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री द्वारा 'जय जवान, जय किसानÓ का नारा दिया गया। हमें अपने कार्यालयों एवं निवास स्थान पर ऐसे महान व्यक्तियों के चित्र लगाने चाहिए जिससे समाज के अन्य लोगों एवं युवा पीढ़ी में उनके आदर्शों एवं देशभक्ति की भावना का संचार हो सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने 5 अक्टूबर को होने वाल विधानसभा चुनावों में मतदान करने एवं अन्य मतदाताओं से मतदान करवाने का भी संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा में संस्था के सदस्य रूपिंद्र गोयल, अंकुर गर्ग, शंकर बांसल, प्रो. विजय गर्ग, दविंद्र मित्तल, वरच्युस क्लब के अध्यक्ष हरदेव गोरखी, पवन गर्ग भीटीवाला, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, पीएनबी के रिटायर्ड एजीएम परमजीत कोचर, सुरेश जिंदल पटवारी, सोमनाथ गर्ग, डा. प्रेम गोयल, श्री वैष्णो माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तरसेम गर्ग, भीमसेन गर्ग, अशोक सोनी, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नसीब गार्गी, विजय गर्ग पटवारी, डा. रवि वर्मा, यशपाल गर्ग, कुलवीर शांत, रिटायर्ड कर्मचारी संध के अध्यक्ष सुखवंत सिंह चीमा, एपेक्सियन सुभाष मैहता, श्री अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष बलजिंद्र बांसल, अरोड़वंश सभा के पूर्व अध्यक्ष ओ पी सचदेवा, भारतीय सेना से रिटायर्ड लेखाधिकारी राजन शर्मा, विनोद बांसल, पार्षद सुमित अनेजा, सहित अन्य लोग गणमान्य महानुभाव मौजूद थे। सभा का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई