डबवाली पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाई, आरोपी से 60,000 रुपये नकद बरामद
डबवाली, 17 अक्टूबर 2024:
थाना शहर डबवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 60,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार और उप-पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान सचिन पुत्र माडु राम निवासी वार्ड नं. 14, डबवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला निवासी डबवाली की शिकायत पर यह कार्रवाई की। शिकायत में बताया गया था कि 15 अक्टूबर को पीड़िता अपने परिवार के साथ बठिंडा किसी जरूरी काम से गई हुई थी, और जब वह लौटकर आई तो पाया कि अलमारी का ताला टूटा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी से लगभग 3.5 ग्राम सोने की अंगूठी, 1 तोला सोने की चेन और 4 ग्राम सोने के टॉप्स गायब थे।
शिकायत के आधार पर महिला मुख्य सिपाही सुमन ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी का सामान बेचने से प्राप्त 60,000 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया और रिमांड पर लेकर अन्य चोरी की वारदातों की जांच करने का निर्णय लिया है।
पुलिस का कहना है कि गहन पूछताछ के बाद आरोपी से अन्य मामलों में भी अहम जानकारियां मिल सकती हैं, जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
No comments:
Post a Comment