ये केवल मेरी नहीं बल्कि पब्लिक की जीत है, लोकतंत्र की जीत है: अदित्य देवीलाल
चुनावों में सहयोग व समर्थन के लिए हलकावासियों का बहुत बहुत आभार: अदित्य देवीलाल
डबवाली-विधानसभा चुनावों में डबवाली से विजयी हुए इनेलो बसपा उम्मीदवार अदित्य देवीलाल ने सभी हलकावासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि ये केवल मेरी नहीं बल्कि पब्लिक की जीत है, लोकतंत्र की जीत है। हजारों लोगों ने अपनी वोट की ताकत से मुझे जीत के मुकाम तक पहुंचाया जिसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि सभी गांवों व डबवाली शहर में कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव को अपना चुनाव समझ कर लड़ा और खूब मेहनत करते हुए मेरी जीत में अहम भूमिका निभाई। चुनाव प्रचार के दौरान मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यों का हलकावासियों ने भारी समर्थन देते हुए गांव-गांव व शहर में स्वागत किया। बुजुर्गों ने उनके सिर पर हाथ रखते हुए आशीर्वाद दिया जिसे कभी भी भुला नहीं सकता। अदित्य देवीलाल मंगलवार शाम को जीत के बाद डबवाली में निकाले गए रोड शो में शामिल होकर लोगों का धन्यवाद कर रहे थे। इस दौरान उनके भाई अनिरुद्ध देवीलाल, चचेरे भाई संदीप चौधरी, अन्य इनेलो नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ थे। लोगों ने खूब रंग गुलाल उड़ाए व पटाखे चलाकर जीत की खुशी मनाई। बाद में वे गांव तेजाखेड़ा पहुंचे और चौ. देवीलाल की जन्मस्थली पर जाकर नमन किया। इसके उपरांत वेअपने पैतृक गांव चौटाला में गए जहां ढ़ोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सबसे अधिक सहयोग के लिए चौटालावासियों व खास तौर पर सभी ग्रामीण मतदाताओं का धन्यवाद किया।
अदित्य देवीलाल ने पूरे हलके के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब द्वारा दिया गया सहयोग व समर्थन मेरी ताकत बन कर मेरे साथ हमेशा रहेगा और इस ताकत को मैं आपके हित के कार्य करने में लगाऊंगा। इनेलो पार्टी ने हमेशा चौ. देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करते हुए लोगों के हित में कार्य किया है। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला व चौ. अभय सिंह चौटाला ने भी हमेशा किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी हर वर्ग के हकों की लड़ाई लड़ी है। आने वाले समय में उसी राह पर चलते हुए मैं भी डबवाली हलके को विकास व तरक्की की राह पर अग्रसर करने में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। मैने पहले भी इस क्षेत्र में दिल से काम किया है और आपसे वायदा करता हूं कि आगे भी आपकी सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। आपकी आवाज को विधानसभा में बुलंद करते हुए आपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
No comments:
Post a Comment