स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता-दीप्ति गर्ग एसपी डबवाली
विधानसभा चुनाव के मध्यनजर डबवाली पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च लगातार जारी
डबवाली 04 अक्टूबर । हरियाणा विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए डबवाली पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस तथा पैरामिलिट्री के जवानों द्वारा जिला की कालांवाली व डबवाली विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर आम जन को निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाने का विश्वास दिलाया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर पुख्ता प्रबंध किए गये है । उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के सभी अधिकारी तथा थाना प्रभारी की बैठक लेकर चुनाव के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने बताया कि पैरामिलिट्री व स्थानीय पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके पूरी चौकसी बरती जा रही है और संदिग्ध वाहनों व लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के सभी थाना प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं मादक पदार्थ तथा शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान में और अधिक तेजी लाई जाए तथा विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धड़पकड़ योजनाबद्ध तरीके से की जाए।
अफवाहों पर ना दें ध्यान- एसपी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें। साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों को साफ आगाह किया कि अगर चुनाव में किसी तरह के असमाजिक कार्य करने की मंशा रखते है तो संभल जाए वरना पुलिस सख्त से कदम उठाएगी।
No comments:
Post a Comment