मेरे भाई आदित्य देवीलाल को जिताने के लिए डबवाली हलके के लोगों का दिल की गहराइयों से आभार: संदीप चौधरी , कहा, आज से हम डबवाली के कर्जदार हो गए
डबवाली-वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी ने डबवाली से इनेलो उम्मीदवार अपने चचेरे भाई आदित्य देवीलाल को जिताने के लिए डबवाली हलके के लोगों एवं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से आभार जताया है। इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत की है और हलकावासियों ने हमें जी भर कर समर्थन दिया है। कार्यकर्ताओं की मेहनत को मेरा सलाम है।
सिरसा रोड़ पर स्थित अपने पैट्रोल पंप पर कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाते हुए संदीप चौधरी ने कहा कि डबवाली के लोगों ने आदित्य देवीलाल को जिताकर जो मान और सम्मान हमें दिया है उसके लिए हम हलकावासियों के ऋणी रहेंगे। आज से हम डबवाली के कर्जदार हो गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह हमें इतनी शक्ति दे कि हम सभी डबवाली हलकावासियों के कर्ज को ब्याज सहित उनकी चौखट पर लौटाने में समर्थ हों, हम मतदाताओं की भावनाओं के अनुरूप कार्य कर सकें, आदित्य देवीलाल की कलम हमेशा जनता की भलाई के लिए चले, हमारे हाथों से कभी भी कोई विपरीत कार्य न हो। डबवाली की खुशहाली व लोगों की भलाई ही हमारा उद्देश्य रहेगा ताकि यदि आगामी 5 वर्ष बाद जब हमें पुन: कर्ज लेना पड़े तो किसी से बैंक गारंटी लेने की जरुरत न पड़े। हलका वासी हमें अपने आप अपना आशीर्वाद देने का कष्ट करें, ऐसी हमारी सोच है। संदीप चौधरी ने फिर कहा कि मैं और मेरा परिवार सदैव डबवाली के ऋणी रहेंगे। उनके सहयोग व समर्थन का मोल हम डबवाली को स्वस्थ, सुंदर व खुशहाल बना कर चुकाएंगे। हम डबवाली को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने की सोच के साथ आगे बढ़ेंगे और डबवाली हलके की सेवा में सदैव जुटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे जीत की खुशी बहुत है लेकिन इस बात की कमी जरुर महसूस हो रही है कि मेरे पिता से भी बढ़कर आदरणीय डा. केवी सिंह आज मेरे साथ मौजूद नही हैं।
No comments:
Post a Comment