डबवाली नगर परिषद पर अतिक्रमण अनदेखी का आरोप, टेंट नुमा दुकान बना सरकारी जगह पर अवैध कारोबार,वसूल रहा है हजारों में किराया
डबवाली, 30अक्टूबर 2024: डबवाली नगर परिषद अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में तो रहती है, लेकिन शहर में सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। नगर परिषद के अधिकारी भले ही अतिक्रमण हटाने के दावे करते हों, लेकिन यह दावे धरातल पर कम ही नजर आते हैं। शहर के मुख्य गोल चौक और बीडीपीओ कार्यालय के समीप बठिंडा रोड पर एक व्यक्ति ने टेंट से दुकान बनाकर उसे किराए पर दे रखा है, जिससे हर महीने हजारों रुपये किराया वसूला जा रहा है। यह मामला प्रशासन की नजर में होते हुए भी अनदेखा किया जा रहा है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस टेंटनुमा दुकान के जरिए लगभग 15,000 रुपये प्रति माह का किराया लिया जा रहा है। इस स्थान पर पहले गंदगी का अंबार था, लेकिन नगर परिषद ने इसे नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद एक व्यक्ति ने टेंट लगाकर वहां पर अवैध दुकान स्थापित कर दी। सूत्रों के अनुसार, यह अवैध कारोबार लंबे समय से जारी है और प्रशासन की उदासीनता के कारण सरकारी जगह पर दुकानदारी का सिलसिला फल-फूल रहा है।
जब इस बारे में नगर परिषद डबवाली के कार्यकारी अधिकारी राजिंदर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है और शीघ्र ही इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
डबवाली के निवासियों का कहना है कि नगर परिषद को अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि शहर की व्यवस्था सुचारू और साफ-सुथरी बनी रहे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment