देवेन्द्र उर्फ गगू गदराणा हत्या कांड में अवैध पिस्तौल उपल्बध करवाने वाले को काबू कर भेजा जेल

डबवाली 19 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली पुलिस ने देवेन्द्र उर्फ गगु गदराणा हत्याकांड में पकड़े गये आरोपी हरप्रीत उर्फ घुग्गी पुत्र गुरतेज को अवैध असलाह उपल्बध करवाने में आरोपी लक्ष्मण कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी गदराना को काबू कर जेल में बंद करवाने में कामयाबी हासिल की है ।इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना कालांवाली सब इन्स्पैक्टर रामफल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10-06-2024 को सन्दीप सिह उर्फ सीपा पुत्र जग्गा सिह वासी गाव गदराणा के ब्यान पर उसके दोस्त देवेन्द्र सिह उर्फ गगु पुत्र गुरजनट सिह वासी गदराणा की 10/15 व्यक्तियों द्वारा मिलकर हत्या करने पर अभियोग दर्ज किया गया था जो अभियोग में पहले से ही तीन किशोर बालिको सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार करके बन्द जेल करवाया गया है । आरोपी लक्ष्मण कुमार उक्त द्वारा आरोपी हरप्रीत उर्फ घुग्गी पुत्र गुरतेज को अवैध असलाह उपल्बध करवाया गया था । जिसे काबू करके पेश अदालत किया गया जो आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया ।



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई