लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा गोरीवाला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन,डा. विनय सेठी एवं डा. नीरजा सेठी द्वारा 145 मरीजों की ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच
डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब संगठन के जनपद 321ए3 द्वारा गत 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मनाए गए द्वितीय सेवा सप्ताह 'फिट है तो हिट है' के अन्तर्गत लायंस क्लब मंडी डबवाली सुप्रीम द्वारा प्रधान इंद्रजीत गर्ग के नेतृत्व में सेठी हस्पताल गोरीवाला में भी स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। इसमें क्लब सचिव डा. विनय सेठी एवं डा. नीरजा सेठी द्वारा प्रतिदिन रोगियों की ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच की गई। इस दौरान लगभग 145 लोगों की जांच की गई।इस मौके पर डा. विनय सेठी ने मरीजों को विभिन्न बीमारियों के कारण व बचाव के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। उन्होंने कहा कि शुगर की बीमारी के प्रमुख कारणों में तनाव, मोटापा, संतुलित भोजन न लेना हैं। अपने लाइफ स्टाइल में बदलाव एवं उचित खानपान से हम ब्लड प्रेशर व शुगर जैसी बीमारी पर नियंत्रण रख सकते हैं। बहुत सारी बीमारियां ऐसी हैं जिनसे सैर, कसरत व जीवन शैली में सुधार करके बचा जा सकता है।
इस मौके पर प्रधान इंद्रजीत गर्ग, कोषाध्यक्ष आशीष मेहता, कनुप्रिया मेहता, प्रवक्ता समर्थ चावला एवं राज कुमार मिढ़ा ने मरीजों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा ऐसे शिविर लगाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है ताकि मरीजों को उनका लाभ मिले।
Labels:
health
No comments:
Post a Comment