आदित्य देवीलाल ने गांव चौटाला की गौशाला में गऊसेवा की, इलाके की सुख शांति व चुनावों में अपनी जीत के लिए प्रार्थना की
आदित्य देवीलाल ने की लोगों से अपील, अपना-अपना एक-एक वोट ऐनक के निशान वाला बटन दबाते हुए इनेलो के पक्ष में दें
डबवाली=चुनाव प्रचार का दौर समाप्त होने के बाद शुक्रवार को इनेलो-बसपा उम्मीदवार आदित्य देवीलाल ने दिन की शुरुआत धर्मकर्म से की। उन्होंने गांव चौटाला में स्थित गौशाला में जाकर गऊओं को हरा चारा डालते हुए गौसेवा की। गौमाता के समक्ष पूरे इलाके लिए सुख, शांति व खुशहाली के साथ-साथ चुनावों में अपनी जीत के लिए प्रार्थना की।
इसके बाद उन्होंने चौटाला गांव व अन्य गांवों में जाकर लोगों से मिलने मिलाने का दौर शुरु किया। जहां भी बुजुर्ग मिले उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिया व सबको राम राम बुलाते हुए उनके साथ गांव और खेत खलिहान के बारे में भी चर्चाएं की। सभी से अपने अपने गांव में भाईचारा बनाए रखने की अपील भी आदित्य देवीलाल करते रहे। डबवाली शहर में आकर बाजारों में अनेक दुकानदारों से मिले। मुलाकातों के इस दौर में जब भूख लगी तो रास्ते में मशहूर राम छोले-भटूरे का आनंद लेते हुए चर्चाओं का सिलसिला जारी रखा। साथ में उनके चचेरे भाई संदीप चौधरी भी थे। सुबह से शाम तक वे आमजन के बीच रहे और बीच-बीच में चुनावी अपडेट्स भी लेते रहे।
वहीं, एक बयान जारी करते हुए आदित्य देवीलाल ने डबवाली हलके के वोटरों से इनेलो के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की है । उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी जननायक चौ. देवीलाल की नीतियों वाली पार्टी हैं। चौ. देवीलाल ने अपने जीवन काल में किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों सहित 36 बिरादरी के हित में फैसले लिए व उसी प्रकार की नीतियां बनाकर लागू की। चौ. ओमप्रकाश चौटाला भी सदैव उसी मार्ग पर चले और मुख्यमंत्री रहते अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनका लाभ लोगों तक पहुंचाया। चौ. अभय सिंह चौटाला भी अपने दादा चौ. देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करते हैं और राजनीति के माध्यम से जनसेवा कर रहे हैं।
आदित्य देवीलाल ने लोगों से कहा है कि आपका जोश और समर्थन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आज, हम एक नई दिशा की ओर बढ़ने का संकल्प ले रहे हैं। इनेलो और बसपा साथ मिलकर, हम आपके सपनों को साकार करने का वादा करते हैं। डबवाली हलके के हर कोने में हम एक नया बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। हमें आपके साथ और विश्वास की आवश्यकता है। हमारे गांवों और शहरों में विकास, रोजगार और बेहतर शिक्षा की जरूरत है, और हम इसे आपके सहयोग से ही संभव बना सकते हैं। हम सभी मिलकर एक ऐसा वातावरण बनाएंगे जहां पूरे समुदाय का विकास हो सकेगा ।
आदित्य देवीलाल ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान डबवाली हलके के सभी गांवों व शहर में सभी बिरादरियों के लोगों ने उन्हें स्नेह व सहयोग देते हुए उन पर विश्वास जताया। उन्होंने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शनिवार, 5 अक्टूबर को भी सब लोग उन पर अपना भरोसा बरकरार रखते हुए अपना एक-एक वोट ऐनक के निशान वाला बटन दबाते हुए इनेलो के पक्ष में देने का काम करेंगे। आइए, हम सब मिलकर डबवाली की तस्वीर बदलें। आपके समर्थन से, हम एक नई सुबह का आगाज़ करेंगे। आदित्य देवीलाल को दिए गए आपके वोट हरियाणा में आपका अपना राज लाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। चौ. अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो की सरकार बनेगी और हरियाणा में खुशहाली का वही पुराना दौर फिर लौट के आएगा।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment