मौजगढ़ के खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, जांच में जुटी पुलिस, किसानों में फैली दहशत

डबवाली –गांव मौजगढ़ के मसीतां रोड पर सोमवार सुबह किसानों के बीच हड़कंप मच गया जब एक पाकिस्तानी गुब्बारा धान के खेत में पाया गया। यह गुब्बारा देखने में जहाज के आकार का था, और उस पर 'पीआईए' (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) लिखा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
घटना तब सामने आई जब खेत के मालिक बूटा सिंह ने अपने खेत में सफेद रंग की बड़ी वस्तु देखी। पहले तो उन्हें यह समझ में नहीं आया, लेकिन करीब जाकर देखने पर पता चला कि यह एक पाकिस्तानी गुब्बारा है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और उनके उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और गुब्बारे की हर एंगल से जांच-पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों की भीड़ भी खेत में इकट्ठी हो गई और सबने इस अनोखे गुब्बारे को देखा। पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर उसकी गहनता से जांच की।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले गांव लोहगढ़ के खेतों में भी इसी प्रकार का पाकिस्तानी गुब्बारा पाया गया था, जिससे सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गुब्बारे का मकसद क्या है और यह कैसे यहां पहुंचा।




No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई