थाना औंढा पुलिस ने हत्या का प्रयास के मामले में दो आरोपियों को किया काबू

डबवाली 26 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना औंढा पुलिस ने हत्या का प्रयास मामले में आरोपी गुरप्रती उर्फ गुरु पुत्र केदार सिंह , गुरप्रीत सिं उर्फ मोटू पुत्र जगदीश निवासी गदराना को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना औंढा निरीक्षक अनील कुमार ने बताया कि दिनांक 23.10.2024 को कर्मबीर उर्फ करनी पुत्र जसअली वासी गदराना के ब्यान पर आरोपियों द्वारा जब वह अदालत से तारीख पेशी से फारिग होकर अपने दोस्तो के साथ आल्टो कार से वासिप घर पर आ रहा था तो औंढा के नजदीक आरोपियों द्वारा उनकी कार में सामने से अपनी कार XUV- 0603 से उनकी आल्टो कार में टक्कर मारी व उसको तथा उसके दोस्त पर जानलेवा हमला करने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई