युवा कांग्रेस सम्मेलन ने पूरे हल्के का माहौल किया कांग्रेसमई
डबवाली
विगत दिवस युवा कांग्रेस द्वारा डबवाली शहर की अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किए गए युवा सम्मेलन ने पूरे हल्के की फिजा को बदल दिया और पूरा हल्का कांग्रेसमई हो गया है।
जिला युवा कांग्रेस के उप प्रधान विक्की प्रधान के नेतृत्व में युवा एकत्रित हुए और उन्होंने डबवाली में हल्का डबवाली से कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग के हक़ में विशाल रोड शो निकाला। यह रोड शो अग्रवाल धर्मशाला पहुंचा, जहां पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डॉ केवी सिंह ने कहा कि देश के युवाओं का राजनीति में बड़ा महत्व है, क्योंकि बुजुर्गों को इंटरनेट के माध्यम से जानकारी का अभाव रहता है, लेकिन आज का पढ़ा लिखा, शिक्षित युवक पूरी तरह से अपडेट है और उसको पता है कि कौन सी राजनीतिक पार्टी क्या कर रही है, ऐसे में युवाओं को मौजूदा तानाशाह सरकार के खिलाफ़ खड़ा होना होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी जीताने का काम करें।
डॉ सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए मेनिफेस्टो में अनेक घोषणा की है जिनमें से युवाओं को 2 लाख पक्की नौकरी देना सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के समय में युवाओं के पास रोजगार था, युवा खुशहाल थे और अपना तथा अपने परिवार का पेट पालने में सक्षम थे, लेकिन मौजूदा सरकार ने युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है, कभी सरकार युवाओं को सीईटी में उलझा देती है तो कभी कौशल रोजगार के नाम पर कच्ची नौकरियां देकर मजाक कर रही है।
डॉ सिंह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को पक्की नौकरियां दी जाएगी, जो युवा रोजगार के अभाव में नशे के दलदल में फंस गए हैं उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा युवा हर काम में सक्षम है, जरूरत है कि सरकार युवाओं की प्रतिभा को पहचानते हुए उनका उचित मार्गदर्शन कर उन्हे नौकरियां उपलब्ध करवाए।
इधर लंबी गांव में अमित सिहाग का जलवा, इनैलो, बीजेपी छोड़ अनेक कांग्रेस मे शामिल
हलका डबवाली से विधायक तथा कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग का जलवा हर तरफ बरकार है, एक तरफ उनके पिता डॉ केवी सिंह विभिन्न पार्टियों को झटके दे रहे हैं, तो अमित सिहाग भी जहां जा रहे हैं कांग्रेस का कुनबा बढ़ाते ही जा रहे हैं।
अमित सिहाग की मौजूदगी में लंबी गांव के सतबीर सिंह, रामचंद्र, मोहनलाल, राजकुमार,राम प्रताप, पृथ्वीराज, बलबीर,दिनेश आदि ने इन इनेलो तथा भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई।
इस अवसर पर अमित सिहाग ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बन रही, हमारी सरकार में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जनहित के काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा जनता को केवल परेशान ही किया गया है, लेकिन हमारी कांग्रेस सरकार आमजन की सरकार है और आमजन के हित में फैसले लेने का काम करेगी।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment