सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने चोरी की गुत्थी सुलझाई,अन्तराज्यीय चोरी के आरोपी को काबू करके चोरीशुदा मोबाईल बरामद किया,आरोपी पर पंजाब में पहले से मोबाइल छीनने व चौरी के मामले है दर्ज
डबवाली 12 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे, क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली स्टाफ ने चोरी के मामले में एक अन्तराज्यी चोरी के आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से चोरीशुदा मोबाईल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान सिमरजीत सिंह उर्फ बब्बू पुत्र वीर सिंह गली न.04 रामपुरा फूल जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है ।
इस संबंध में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब राजपाल ने बताया कि दिनांक 07.09.2024 को फकीर चन्द पुत्र जगन्नाथ निवासी वार्ड नं0 14 सुखमणी हॉस्पिटल वाली गली, मंडी डबवाली की शिकायत पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दीवार फांद कर उसके घर में घुसकर रुपए व मोबाईल फोन चोरी करके ले जाने पर अभियोग दर्ज किया गया था । अभियोग में जांच के दौरान सीआईए स्टाफ नें साइबर सैल व सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी सिमरजीत सिंह उर्फ बब्बू पुत्र वीर सिंह उक्त को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चौरीशुद्वा मोबाईल बरामद किया गया है आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment