महान शासक, कर्मयोगी लोकनायक एवं आदर्श समाजवादी व्यवस्था के निर्माता थे महाराजा अग्रसेन: ललित बांसल, गौरव गोयल
डबवालीअग्रवाल वैश्य समाज डबवाली इकाई द्वारा आज वीरवार को महाराजा अग्रसेन जयंती डबवाली के रेलवे फाटक के पास स्थित लेबर चौंक एवं श्री गौशाला में फल वितरण कर मनाई गई।
इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज के युवा जिलाध्यक्ष ललित बंसल व जिला उपाध्यक्ष गौरव गोयल ने सभी को महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन महान शासक होने के साथ-साथ कर्मयोगी लोकनायक, संतुलित एवं आदर्श समाजवादी व्यवस्था के निर्माता भी थे। उनके द्वारा चलाई गई एक ईंट-एक रुपया मुहिम ने समाज के लोगों में जरूरतमंदों की मदद करने की जागरूकता पैदा की। उनके द्वारा दिखाया गया रास्ता आज भी सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में दीपमाला करने के साथ-साथ समाज के लोगों को भी अपने-अपने घरों में दीपमाला जरुर करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अग्रवाल युवा वैश्य समाज के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश गर्ग, शहरी अध्यक्ष विक्रांत बंसल, सयंम जिंदल, साहिल सिंघल, करण गर्ग, योगेश गर्ग, रिशी मित्तल, योगेश गोयल, अमित गोयल, वंश सिंगला, मनदीप गर्ग, हर्ष बांसल, कोणिक बांसल एवं वरुण जिंदल उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment