नंदीशाला के नव निर्वाचित प्रधान ने गठित की नई कार्यकारिणी, गौसेवा का संकल्प लिया
डबवाली, : डबवाली नंदीशाला के नव निर्वाचित प्रधान पंकज मोंगा ने आज नई कार्यकारिणी का गठन किया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी में अनुभवी सदस्यों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है। इनमें सुभाष गुप्ता और सुभाष जैन पप्पी को सलाहकार, राकेश गर्ग और सुमित मिढ़ा को उपप्रधान, मुकेश बंसल को कैशियर, राजेश जैन काला को महासचिव, मनोज बंसल को संयुक्त सचिव, राहुल जैन को प्रोजेक्ट चेयरमैन, भूपिंदर गुप्ता को वित सचिव और अजय छाबड़ा को जन संपर्क अधिकारी के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नव नियुक्त पदाधिकारियों ने इस सम्मान के लिए प्रधान पंकज मोंगा और समस्त नंदीशाला संगठन का आभार व्यक्त किया। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे गौसेवा के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और नंदीशाला की सेवा को और मजबूत बनाएंगे।
इस अवसर पर प्रधान पंकज मोंगा ने कहा, "नंदीशाला की देखरेख शहरवासियों के आर्थिक सहयोग से की जा रही है। हम सभी को गौसेवा के इस पुण्य कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।" उन्होंने खुद नंदीशाला को पहला सहयोग देते हुए 21,000 रुपए का दान दिया और शहरवासियों से भी उदारता से सहयोग करने की अपील की।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment