अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ द्वारा महाराजा अजमीढ़ जयंती पर इलैक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल कैंप का आयोजन
डबवाली, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545 के राष्ट्रीय संयोजक रविंद्र कुमार वर्मा और उनकी टीम के सहयोग से महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती के उपलक्ष्य में श्री वैष्णो माता मंदिर में एक विशाल इलैक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की भी अहम भूमिका रही। कैंप का शुभारंभ डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल और अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष करतार सिंह जौड़ा ने महाराजा अजमीढ़ जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक आदित्य देवीलाल को स्वर्णकार समाज की ओर से पगड़ी पहनाकर और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।
विधायक आदित्य देवीलाल ने सभा को संबोधित करते हुए आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा, "यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि विधायक बनने के बाद इस तरह के पहले कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा हूं। मैं स्वर्णकार समाज की हर समस्या को प्राथमिकता से विधानसभा में उठाऊंगा। डबवाली में स्वर्णकार समाज के लिए धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि दिलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा और स्वर्णकार कला बोर्ड के गठन की भी योजना बनाई जाएगी।"
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष करतार सिंह जौड़ा ने अपने संबोधन में स्वर्णकार समाज के समक्ष आ रही चुनौतियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "स्वर्णकार समाज सबसे ज्यादा टैक्स देता है, लेकिन सरकार ने हमारे अधिकारों को नजरअंदाज किया है। हमें अब तक हमारा सही आरक्षण नहीं मिला। सरकार को स्वर्णकार समाज पर नए-नए टैक्स लगाना बंद करना चाहिए, जिससे छोटे दुकानदारों को राहत मिल सके।"
कैंप में लगभग 350 मरीजों की जांच की गई और 15 दिनों की मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। इस मेडिकल कैंप में डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा (अमेरिका), डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. जसवीर शर्मा, डॉ. अमरजीत सिंह सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दीं।
इस अवसर पर बालाजी इंस्टीच्यूट के विद्यार्थियों, 103 बार रक्तदान करने वाले नवीन नागपाल, ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के प्रधान परमजीत कोचर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सोनी भूना और प्रदेश सचिव सुखविंद्र सोनी सिरसा को विशेष ज़िम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथियों में मोहन लाल जौड़ा, लाभ सिंह, परमजीत सिंह लभू सेठी, सुमित अनेजा और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशा वाल्मीकि सहित कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment