भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में मतदान के प्रति जागरूकता अभियान, शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

डबवाली, 1 अक्टूबर 2024:

भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को चुनाव साक्षरता क्लब द्वारा स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अभियान के तहत एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने छात्राओं और स्टाफ को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की।

डॉ. गुप्ता ने कहा, "लोकतंत्र को सशक्त बनाने में हर एक वोट का महत्व है। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने से हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की वैधता और विश्वसनीयता में वृद्धि होती है।" उन्होंने सभी छात्राओं से आग्रह किया कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और समुदाय को भी इसके लिए प्रेरित करें।

चुनाव साक्षरता क्लब की प्रभारी डॉ. कमलेश यादव ने भी इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "मतदान एक जिम्मेदारी है, जिससे हम एक मजबूत और स्थायी सरकार चुनने में योगदान कर सकते हैं।" उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने गांव, मोहल्ले और आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें, क्योंकि यह हमारे लोकतंत्र की नींव है।

क्लब की सदस्य डॉ. सुमन छाबड़ा ने छात्राओं और स्टाफ को विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया। उन्होंने वोटिंग प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की, जिससे चुनावी प्रक्रिया को समझने में मदद मिले।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य, जिनमें श्रीमती सिमता सेतिया, डॉ. अंजू बाला, श्रीमती सरोज बाला, श्रीमती ममता गर्ग, श्रीमती संतोष गुप्ता, श्री संजीव गर्ग और श्रीमती अनुषा सचदेवा शामिल थे, ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई