बनवाला, गंगा मे इनेलो के कट्टर समर्थकों ने चश्मा उतार कांग्रेस को अपनाया, उधर मिठडी में बीजेपी को डॉ सिंह का झटका

Dabwali-चुनाव की तारीख नजदीक आते हुए कांग्रेस पार्टी लगातार मजबूत होती जा रही है, चुनावी प्रचार में बड़े दावे करने वाली इनेलो पार्टी को डॉ केवी सिंह तथा अमित सिहाग की जोड़ी लगातार बड़े झटके दे रहे हैं। इनेलो के कट्टर समर्थक भी अब अमित सिहाग के साथ खड़े हो गए हैं इसके चलते कांग्रेस की लहर एक तरफा हो गई है।
आज ढाणी गंगा,बनवाला में इनेलो के कट्टर समर्थक रहे सुभाष सीगर,साहब राम, बलदेव, श्रवण, सुनील, सुरेंद्र, कुलदीप, अनिल, नरेश सीगर, विनोद जाखड़ संदीप बलविंदर जाखड़ रामस्वरूप सियाग सुनील सियाग ओम प्रकाश विजय भूप सिंह सहित 23 अन्य परिवारों ने इनेलो को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया।
कट्टर इनेलो समर्थक रहे उपरोक्त परिवारों को कांग्रेस में शामिल करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने कहा कि लोग इनेलो की असलियत समझ चुके हैं, लोग समझ चुके हैं कि इनका मकसद केवल खुद का विकास करना है, यह पार्टियां केवल खुद को, खुद के परिवारों को मजबूत करने तक ही सीमित है, इनको जनता से कुछ लेना-देना नहीं और इसीलिए जनता का इन पार्टियों से मोह भंग हो गया है।

5 अक्तूबर तक इनेलो, जेजेपी वाले बन रहे आपके हमदर्द, बाद में फार्म हाऊस में भी नहीं सुनेंगे आपकी बात

डॉ केवी सिंह ने कहा कि इनेलो, जेजेपी नेता 5 अक्टूबर तक आपका हमदर्द होने का ड्रामा कर रहे हैं, यह बात जनता को भी बड़ी-भांति पता है और पांच अक्टूबर के बाद यह लोग खुद को अपने बड़े-बड़े फार्म हाउस तक सीमित कर लेंगे और जनता की पहुंच उन तक होनी असंभव हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज जनता के हितेषी बनने का नाटक करने वाले इनेलो, जेजेपी के लोग न तो पहले 5 साल कभी जनता के बीच आए और ना ही भविष्य में इनसे कोई उम्मीद है, इसलिए हमें सोच समझकर ऐसे लोगों को नकारते हुए सीधा जवाब देना होगा।

इनेलो प्रत्याशी भाजपा में रहते हुए सत्ता सुख में किसानों,मजदूरों को भूले,आज खुद को किसान हितेषी बता रहे हैं।


डॉ सिंह ने कहा कि इनेलो के प्रत्याशी आज खुद को किसानों का सच्चा हमदर्द होने की बात कह रहे हैं, लेकिन जब यह भाजपा में थे और मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष थे तब इन्होंने सत्ता सुख में किसानों, मजदूरों को भुला दिया था, विश्व का सबसे बड़ा किसान आंदोलन हुआ तो उन्होंने सत्ता पक्ष की बात की, न कि किसान मजदूर की और किसानों से सहानुभूति जताने की बजाय उल्टा किसानों को राबड़ी पीकर सोने की सलाह तक दे डाली। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पहचाने कि हमें आवश्यकता है क्योंकि इनकी सोच केवल सत्ता सुख भोगने तक ही सीमित है।


सत्ता में रहते इनेलो, जेजेपी नेता को कभी डबवाली का भला नहीं सूझा, आज सत्ता से बाहर होकर विकास की बात करते हैं


डॉ सिंह ने कहा कि जब ये इनेलो, जेजेपी वाले लोग सत्ता में होते हैं तो लोगों को भूलाने का काम करते हैं और सत्ता से बाहर होते ही यह आपके सच्चे सेवक होने की बात कहते हुए फिर सत्ता में शामिल होने के लिए ओछे हथकंडे अपनाते हैं यहां तक की पार्टियां भी बदल देते हैं। सत्ता सुख में डबवाली को पूरी तरह इग्नोर करने वाले उपरोक्त नेता चुनाव के सीजन में डबवाली में आकर विकास की बातें कर रहे हैं इनको सबक सिखाने का समय आ गया है।


खुद के राज में शरेआम भ्रष्टाचार हुआ, तब न आदित्य बोले न दिग्विजय, आज सत्ता से बाहर होकर कह रहे भ्रष्टाचार मिटाएंगे।


डॉ केवी सिंह ने कहा कि जब भाजपा जेजेपी गठबंधन के राज में सरेआम भ्रष्टाचार हुआ तहसीलों नगर निगम सहित हर डिपार्टमेंट में सरेआम लूट मची हुई थी तब उस वक्त बीजेपी में रहने वाले आदित्य और गठबंधन के सहयोगी जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने एक शब्द नहीं बोला और आज सत्ता से बाहर होकर भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं जो कि खुद मे ही हास्यपद है, सच्ची बात ये है कि इनको जनता से कुछ नहीं लेना, बस खुद को लाभ देना है।


कांग्रेस राज बनने जा रहा है, डबवाली की जनता इस बार विपक्ष नहीं सत्ता में बैठकर लेगी फैसले


डॉ सिंह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का राज बनने जा रहा है, दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है, जो आपकी अपनी सरकार होगी। उन्होंने कहा कि इस बार डबवाली की जनता विपक्ष में नहीं बल्कि बन रहे कांग्रेस राज में शामिल होकर फैसले लेगी, डबवाली के हित के पैसे लेगी, खुद के हित के फैसले लेगी, खुद की सरकार में खुद के विकास के फैसले लेगी।

उधर मिठडी में बीजेपी बीजेपी हुई धराशाई


एक तरफ जहां पिता पुत्र की जोड़ी इनेलो, जेजेपी को लगातार झटके दे रही है,वहीं मिठड़ी गांव में डॉ सिंह के दौर के दौरान बीजेपी भी धराशाई हो गई। बीजेपी के मुख्य मेंबर रहे जसकरण, राजेंद्र, इकबाल, गुरदीप सिंह, गुरप्रीत तथा अन्य कई परिवारों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में अपनी आस्था जता दी, जिसके चलते पूरे हल्के में कांग्रेस लगातार मज़बूत होती जा रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई