भरोसा और भविष्य, हमारा वोट शराफत और विकास को : डॉ केवी सिंह, डॉ केवी सिंह,अमित सिहाग ने चौटाला के बुथ न 133 पर किया मतदान
डबवाली-हलका डबवाली से कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग और उनके पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने आज चौटाला गांव के बूथ नंबर 133 पर जाकर मतदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव है और इस चुनाव में जनता खुलकर भागीदारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव शराफत संग विकास और भ्रष्टाचार संग अंहकार की राजनीति के बीच का चुनाव है, लोगों ने सुनिश्चित करना है कि वह किस प्रकार की विचारधारा को पसंद करते हैं।
अमित सिहाग ने कहा कि उन्होंने हमेशा डबवाली के विकास की सोच ही सोची है ऐसे में जनता द्वारा दिए गए अभूतपूर्व साथ, समर्थन और आशीर्वाद के लिए वो उनके आभारी है और हल्के की सेवा के लिए सदैव तत्पर पर रहेंगे
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव है और इस चुनाव में जनता खुलकर भागीदारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव शराफत संग विकास और भ्रष्टाचार संग अंहकार की राजनीति के बीच का चुनाव है, लोगों ने सुनिश्चित करना है कि वह किस प्रकार की विचारधारा को पसंद करते हैं।
अमित सिहाग ने कहा कि उन्होंने हमेशा डबवाली के विकास की सोच ही सोची है ऐसे में जनता द्वारा दिए गए अभूतपूर्व साथ, समर्थन और आशीर्वाद के लिए वो उनके आभारी है और हल्के की सेवा के लिए सदैव तत्पर पर रहेंगे
No comments:
Post a Comment