पुलिस ने जबरन वसूली के मामले में तीन को किया काबू,आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल व नगद राशि बरामद

डबवाली 26 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली पुलिस ने जबरन वसूली के मामले में तीन आरोपियों जगदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह, चमकौर सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी नजदीक कण्ढा फैक्ट्री कालांवाली व सर्वजीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी गांव देसूमलकाना जिला सिरसा को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना कालांवाली उप नि. रामफल ने बताया कि दिनांक 25.10.2024 को संदीप कुमार पुत्र श्री पवन कुमार निवासी वार्ड नम्बर 3 मण्डी कालांवाली कि शिकायत पर आरोपियों द्वारा जबरदस्ती उसकी दुकान में घुसकर फिरौती मांगने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी जगदीप ,सर्वजीत व चमकोर सिंह को काबू किया गया है । आरोपियों को कब्जे से दो मोबाइल व नगद राशि बरामद की गई है । आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा । आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई