हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने गांव मटदादू के युवक को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी

डबवाली-हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी कुरुक्षेत्र के प्रधान स. भूपेंद्र सिंह असंध व धर्म प्रचार चेयरमैन जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल के सहयोग व एचएसजीएमसी के सदस्य मलकीत सिंह खालसा के प्रयासों से गांव मटदादू निवासी दिलबाग सिंह पुत्र वरिंद्र सिंह को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।
मलकीत सिंह खालसा पन्नीवाला ने बताया कि दिलबाग सिंह को उनके घर जाकर उक्त राशि का चैक प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि दिलबाग सिंह ने एलएलबी की पढ़ाई की हुई है व चोट लगने के कारण आपाहिज हो चुकी है। इसे देखते हुए 'गुरु की गोलक, गरीब का मुंह' के आधार पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से सहायता राशि प्रदान की गई। इस मौके पर गुरुद्वारा इंस्पेक्टर राजिंद्र सिंह, गुरुद्वारा पातशाही साहिब मैनेजर राजिंद्र सिंह राणा, स. तेजा सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रणदीप सिंह, किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप के प्रधान गुरमेल सिंह व अन्य लोग मौजूद थे। गुरुद्वारा गुरु अस्थान मंडी डबवाली के मैनेजर स. जज सिंह, जसविंद्र सिंह व अन्य सभी लोगों ने आर्थिक मदद के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का धन्यवाद किया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई