*प्रदेश की प्रगति के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें हरियाणावासी – पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला*
सिरसा 4 अक्टूबर। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणावासियों से पांच अक्टूबर को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता हरियाणा की उन्नति के लिए लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बने और अपना वोट अवश्य डाले। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को मतदान केन्द्र तक पहुंचाकर उनका मतदान करवाने में प्रशासन का सहयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में शांति बनाए रखना सबकी प्राथमिकता है और किसी भी कीमत पर चुनाव में आपसी भाईचारा भंग नहीं होना चाहिए।
वहीं जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी सभी मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान अवश्य करें और इस पर्व का हिस्सा बने और लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने सभी मतदाताओं तथा कार्यकर्ताओं से अपील की कि शांतिपूर्ण मतदान में अपना सहयोग दे।
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मत प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करे।
वहीं जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी सभी मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान अवश्य करें और इस पर्व का हिस्सा बने और लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने सभी मतदाताओं तथा कार्यकर्ताओं से अपील की कि शांतिपूर्ण मतदान में अपना सहयोग दे।
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मत प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment