एएनसी स्टाफ ने 22.36 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित एक महिला को काबू कर भेजा जेल

डबवाली 12 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने डबवाली मलोट पुल के निचे से एक महिला को 22 ग्राम 36 मी.ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार करके बंद जेल सिरसा करवाने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी महिला की पहचान निवासी मुक्तसर हाल नार सिंह कॉलोनी डबवाली के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि ASI रणजोध सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु मलोट रोड डबवाली पुल के नीचे मौजूद थे कि मलोट की तरफ से एक महिला पैदल पैदल पुल के साथ साथ उनकी तरफ आ रही थी जो सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर तेज तेज कदमो से वापिस मुङकर चलने लगी तो रणजोध सिंह ने शक की बिनाह पर महिला सिपाही प्रियंका रानी की सहायता से महिला को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़ी गई आरोपी महिला को अदालत में पेश करके आदेशानुसार बंद जेल सिरसा करवाया गया ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई