श्री महाराजा अग्रसेन जयंती एवं परिवार मिलन समारोह स्थगित,2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगी प्रार्थना सभा
डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा 2 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले श्री महाराजा अग्रसेन जयंती एवं परिवार मिलन समारोह को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है।
संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य शाम लाल जिंदल गंगा की अध्यक्षता में अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। यह जानकारी देते हुए संस्था के कोषाध्यक्ष चंदन सिंगला ने बताया कि 2 अक्टूबर को स्थानीय गांधी चौक में प्रात: 9 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर की सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि प्रार्थना सभा में शामिल होने वाले संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण एवं अन्य संस्थाओं से शामिल होने वाले प्रतिनिधि 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ लेकर इस अभियान को जन जन तक पहुंचाकर सभी वोटरों से आग्रह करेंगे कि वह 5 अक्टूबर को अन्य सभी कार्यों को छोड़कर सर्वप्रथम अपने वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं। बैठक में अतुल गोयल, संदीप गुप्ता गोरीवाला, भीमसेन गर्ग, सुभाष मित्तल पूर्व पार्षद, दविंद्र मित्तल, मदन लाल गुप्ता, मदन लाल गर्ग महेंद्रा, ओम प्रकाश सिंगला भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment