डबवाली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज, आम आदमी पार्टी के लिए जुटे गुरप्रीत सिंह बनावाली

डबवाली, 1 अक्टूबर 2024:डबवाली विधानसभा हल्का-43 से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी कुलदीप सिंह गदराना के समर्थन में चुनाव प्रचार को गति देने के लिए मंगलवार को सरदूलगढ़ विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली ने डबवाली का दौरा किया। उन्होंने प्रचार की कमान संभालते हुए गांव अलीकां से शुरुआत की और ग्रामीणों से कुलदीप गदराना को भारी मतों से जिताने की अपील की।

गुरप्रीत सिंह बनावाली ने गांव मसीतां, मौजगढ़, गोरीवाला, मौड़ी, गंगा, कालुआना, अहमदपुर दारेवाला, बिज्जुवाली, रिसालियाखेड़ा और घुक्कांवाली में जनसंपर्क अभियान चलाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले डबवाली के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। डबवाली को एक संपूर्ण जिला बनाना हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल होगा।"

उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और विस्तार की बात कही, साथ ही खेलों को भी बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। गुरप्रीत सिंह ने यह भी वादा किया कि त्रिवेणी शहर को नशा मुक्त बनाया जाएगा और इसे ग्रीन व क्लीन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

दूसरी ओर, कुलदीप गदराना ने डबवाली शहर में डोर-टू-डोर अभियान चलाया और लोगों से उन्हें अधिक से अधिक वोटों से जिताकर विधानसभा में भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी डबवाली के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार बनने पर यहां के लोगों के लिए हर संभव कार्य करेगी।

इस दौरान, आम आदमी पार्टी किसान विंग के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप भांभू, जिला परिषद सदस्य गुरचरण सिंह फौजी, ब्लॉक प्रधान रणजीत कंबोज, शुभम एडवोकेट, रवि बिश्नोई, नवनीत कनवाड़ीया, अमन डबवाली, बेअंत सिंह, सुभाष भारूपाल, प्रेम भांभू, गुरप्रीत सिंह, सतपाल, बलवंत सिंह और दीपा वार्ड नं. 19 सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई