सहयोग व समर्थन के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद, हम सब मिलकर डबवाली को स्वस्थ, सुंदर व खुशहाल बनाएंगे: संदीप चौधरी

डबवाली-वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी ने भारी समर्थन व सहयोग के लिए डबवाली विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने से इनेलो के ग्रामीण व शहरी कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की और पार्टी उम्मीदवार के भारी समर्थन जुटाया। उन्होंने खासकर शहरी कार्यकर्ताओं का बहुत ही धन्यवाद किया जिन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने के लिए अहम योगदान दिया। संदीप चौधरी ने कहा कि साथ व समर्थन देने के लिए मैं दिल की गहराइयों से सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जो सहयोग व अपना कीमती समय दिया है उसका मोल हम डबवाली को स्वस्थ, सुंदर व खुशहाल बना कर चुकाएंगे। हम डबवाली को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने की सोच के साथ आगे बढ़ेंगे और डबवाली हलके की सेवा में सदैव जुटे रहेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई