ओढ़ा में इनेलो के चश्मे को उतार, दर्जनों परिवारों ने थामा कांग्रेस का हाथ गुमराह करने वाले, मौकाप्रस्त लोगों को जनता देगी जवाब: डॉ केवी सिंह

आईएनएलडी का उम्मीदवार उधार का तो जेजेपी वालों को चुनाव में ही आती है डबवाली की याद: डॉ केवी सिंह
Dabwalinews,com

वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के डबवाली से प्रत्याशी अमित सिहाग का चुनाव प्रचार जोरों पर है। पिता पुत्र की जोड़ी पूरे हल्के में सभी पार्टियों को बड़े झटके दे रही है, जिसके चलते विपक्षी खेमे में चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। ओढ़ा गांव में कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब इनेलो के पुराने कार्यकर्ता चश्मा उतार कांग्रेस के हाथ को पकड़ गए।


इनेलो छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह, रणजीत सिंह, लखबीर सिंह, फकीर सिंह, अमरीक सिंह, हरबंस सिंह, विक्रम, सतनाम सिंह आदि ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह की मौजूदगी में इनेलो को छोड़ते हुए कांग्रेस में आस्था जताई और पार्टी की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का भरोसा दिया।
कांग्रेस में शामिल हुए परिवारों का स्वागत करते हुए डॉ केवी सिंह ने कहा कि डबवाली हल्के की भागीदारी इस बार राज में सुनिश्चित है,डबवाली के लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार हमने विपक्ष में नहीं बैठना, बल्कि बन रहे कांग्रेस राज में अपनी भागीदारी पक्की करते हुए हल्के का विकास करवाना है।
डॉ सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार ने हर वर्ग की अनदेखी की, किसानों ने धरना लगाया तो उनकी नहीं सुनी गई, कर्मचारियों ने धरना लगाया उनकी नहीं सुनी गई, आदरणीय सरपंचों को पीटने का काम किया गया, व्यापारी वर्ग को पूरी तरह अनदेखा किया गया, जिसके चलते पूरे हरियाणा में सरकार के खिलाफ रोष है और जनता मन बना चुकी है कि आगामी 5 अक्टूबर को वो कांग्रेस पार्टी को जिताकर अपनी खुद की सरकार बनाएंगे ताकि डबवाली सहित पूरे हरियाणा का विकास किया जा सके।


आपके विधायक अमित ने विपक्ष में रहते हुए मेहनत की, अब राज में शामिल हो डबवाली की बदलेंगे दशा




डॉ सिंह ने कहा कि आपके विधायक अमित सिहाग ने 5 साल विपक्ष में रहते हुए हल्के की पूरी सेवा की, हलके के हर मुद्दे को विधानसभा के साथ-साथ हर उचित मंच पर उठाकर समाधान करवाने के प्रयास किए, जिनमें हम कुछ कामों में सफल भी हुए, लेकिन बहुत से ऐसे काम है जो सत्ता में रहते हुए ही हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब सत्ता भी आपकी होगी, काम भी आपके होंगे और डबवाली की दशा और दिशा बदलकर हम पूरे हल्के को विकास की ओर अग्रसर करेंगे।


साज़िश के तहत बीजेपी आदित्य को इनेलो से लड़वा रही चुनाव


डॉ केवी सिंह ने कहा कि एक बड़ी साजिश के तहत इनेलो, जेजेपी, भाजपा मिलकर चुनाव लड़ रही है और इसी साजिश के तहत ही भाजपा ने अपने कैंडिडेट को इनेलो पार्टी से चुनाव लड़वाया है और खुद बीजेपी ने एक कमजोर कैंडिडेट उतार कर इनेलो की मदद करने की नाकाम कोशिश की है, जिसका पर्दा फाश गोपाल कांडा के बयान ने कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी जनता बहुत जागरुक है, वो ऐसे मौकापरस्त लोगों को वोट की चोट से जवाब देगी।


इनेलो का उम्मीदवार उधार का तो जेजेपी वालों को चुनाव में ही आती है डबवाली की याद


डॉ सिंह ने कहा कि एक तरफ इनेलो के पास उम्मीदवार ही भाजपा से उधार लिया हुआ है, जिसका यह नहीं पता कि वह कब वापस भाजपा में शामिल हो जाए और दूसरी तरफ वो जेजेपी पार्टी है जिसने राज में रहते हुए डबवाली ही नहीं पूरे हरियाणा को इग्नोर किया, कोई विकास का काम नहीं कराया और चुनाव आते ही वह खुद को डबवाली के लिए समर्पित बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी जनता ऐसे लोगों को भली भांति जानती है, पहचानती है और जवाब देना भी जानती है।


जेजेपी, बीजेपी की सरकार के सताए लोग कांग्रेस राज को कर रहे याद


डॉ सिंह ने कहा कि साढ़े साल के गठबंधन सरकार के राज और शेष भाजपा के राज में जनता पूरी तरह से त्रस्त है, ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है जो सरकार से सुखी हो, जनता 10 साल पहले के कांग्रेस राज को याद कर रही है, जब हर व्यक्ति खुशहाल था, हरियाणा खुशहाल था, व्यापारी खुशहाल था, कर्मचारी खुशहाल था, किसान खुशहाल था, दुकानदार खुशहाल था। उन्होंने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है आगामी कुछ दिनों में कांग्रेस राज बनने जा रहा है और हम फिर से खुशहाली की और आगे बढ़ेंगे।


कांग्रेस के बताए वायदे


डॉ केवी सिंह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही महिलाओं को शक्ति देते हुए हर महीने 2000 रुपए सम्मान राशि,500 में गैस सिलेंडर, 6000 बुढ़ापा पेंशन, 6000 दिव्यांग पेंशन, 6000 विधवा पेंशन, पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, 2 लाख पक्की नौकरी, नशा मुक्त हरियाणा, 300 यूनिट फ्री बिजली, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज, जरूरतमंद को 100 गज के प्लॉट जिसमें 3.50 लाख की लागत से दो कमरों का मकान, एमएसपी को कानूनी गारंटी, तत्काल फसल मुआवजा, जातिगत सर्वे, क्रीमी लेयर 10 लाख करने जैसे अनेक जनहित के काम किए जाएंगे।

नुहियावाली में भी माहौल एकतरफा, इनेलो, बीजेपी छोड़ अनेक परिवार कांग्रेस में शामिल


नुहियावाली गांव में भी माहौल एकतरफा कांग्रेस की तरफ हो गया है। भगाराम नेहरा, दिलीप नेहरा, रवि नेहरा, कमल कुमार, आसाराम, रामेश्वर, रवि परिहार, रतनलाल, भारत परिहार, अश्वनी आदि ने डॉ केवी सिंह की मौजूदगी में इनेलो भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया।
उपरोक्त सभी ने पूरी निष्ठा से पार्टी की मजबूती के लिए काम करने का भरोसा दिया वहीं डॉक्टर सिंह ने उपरोक्त सबको पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई