दीपावली और गोवर्धन पूजा पर पुलिस का अलर्ट मोड, पुलिस अधीक्षक ने दी त्योहार की शुभकामनाएं
डबवाली, 29 अक्टूबर 2024:आगामी दीपावली और गोवर्धन पूजा को देखते हुए डबवाली पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट मोड पर है। जिला पुलिस अधीक्षक दीप्ती गर्ग ने सभी जिला वासियों को इन पावन पर्वों की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पुलिस पूरे जिले में चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी और किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजारों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए 31 नाके और 24 पैदल गश्त पार्टियां तैनात की गई हैं, ताकि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे।
पुलिस अधीक्षक दीप्ती गर्ग ने बताया कि बड़े वाहनों का प्रवेश बाजारों में प्रतिबंधित रहेगा। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाएं और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखें। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला थाना की विशेष टीमें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात रहेंगी।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि पीसीआर, राइडर और पैदल गश्त टीमें चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगी। सिविल वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर सख्त नजर रखी जा सके। उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करें और त्योहारी सीजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव कदम उठाएं।
पुलिस अधीक्षक दीप्ती गर्ग ने यह भी बताया कि कुछ असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सभी नाकों को विशेष रूप से सतर्क रखा गया है। अवैध शराब तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस चौकी, थाना या डायल 112 पर दें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी जिला वासियों को धनतेरस, दीपावली और श्री गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment