आज के मशीनी युग मे रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिये सोमवार के रक्त्दान शिविर मे बढ़चढ़ कर भाग ले : दीपक गर्ग
आज के मशीनी युग मे रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है आज के आधुनिक वैज्ञानिक युग मे भी कृत्रिम रक्त का निर्माण नहीं हो पाया है इसलिये मानवता के हित मे 28 अक्टूबर दिन सोमवार को सिरसा रोड़ पर लगये जा रहे विशाल रक्तदान कैंप मे रक्तदान करके पुन्य के भागी बने ।
यह अपील सहारा के अध्यक्ष दीपक गर्ग व स्कूल प्रबंधक सत्य प्रकाश यादव व मोहित शर्मा और सोहित शर्मा सचिव स्कूल प्रबंधक कमेटी मे सहारा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान ज़िंदा रहकर रक्त्दान मरकर करेंगे नेत्रदान के तेहत महान शिक्षाविद स्वर्गीय सतीश शर्मा संस्थापक सतलुज पब्लिक स्कूल मंडी डबवाली की 36वी पुन्यतिथि पर 28 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को सुबह 9:00 वजे से 2:00 वजे तक सिरसा रोड पर स्थित स्कूल प्रांगण में हर वर्ष की तरह समाजसेवी संस्था सहारा जन सेवा व् सतलुज पब्लिक स्कूल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर लगाकर दिविगत स्वर्गीय सतीश शर्मा जी को श्रदांजलि अर्पित की जाएगी यह जानकारी देते हुए सहारा अध्यक्ष दीपक गर्ग व् स्कूल प्रबंधक सत्यप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से बताया की इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि श्री राम सिंह यादव अध्यक्ष सिरसा सहोदय स्कूल कम्प्लेक्स होंगे व् कार्यकर्म की अध्यक्षता डॉक्टर सुखवंत सिंह हेयर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डबवाली करेंगे सहारा अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया की इस कार्यकर्म हेतु रक्तदानी व् सहारा के वरिष्ठ सदस्य सुमित मिढ़ा व् जतिन मेहता को प्रोजेक्ट चेयरमैन बनाया गया है सुमित मिढ़ा व् जतिन मेहता ने बताया की ईस रक्त्दान शिविर मे स्थानिय रक्त्कोश की टीम रक्त एक्तत्रित कर करेगी व शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदानिओं को प्रशंसा पत्र एव स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया जायेगा स्वर्गीय शर्मा जी के सुपत्र मोहित शर्मा व सोहित शर्मा ने बताया की रक्तदान शिविर से पहले सुबह स्कूल प्रांगण में स्कूल प्रबंधक कमेटी , परिवार जनो व् शहर के गणमान्य लोगो के द्वारा हवन यज्ञ करके एव स्वर्गीय शर्मा की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पण करके स्वर्गीय शर्मा को भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी स्कूल प्रबंधक सत्यप्रकाश यादव एव सहारा अध्यक्ष दीपक गर्ग ने आम जन से अपील करते हुए कहा है कि मानवता की सेवा के लिए रक्तदान रुपी इस यज्ञ में रक्तदान करके मानवता के हित में अपनी अनमोल आहुति जरूर दे
No comments:
Post a Comment