जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान,ईवीएम में कैद हुआ पांचों विधानसभाओं के प्रत्याशियों का भाग्य: जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा

सिरसा, 05 अक्तूबर। विधानसभा चुनाव में जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया। जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पांचों विधानसभा सिरसा, डबवाली, कालांवाली, ऐलनाबाद व रानियां क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कुल 54 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है, जिसका परिणाम 8 अक्तूबर को मतगणना के बाद घोषित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिले में चुनाव शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो गई थी। विधानसभा डबवाली में लगभग 75.20 प्रतिशत, विधानसभा ऐलनाबाद में लगभग 77 प्रतिशत, कालांवाली विधानसभा में लगभग 72 प्रतिशत तथा रानियां विधानसभा में लगभग 74.2 प्रतिशत व सिरसा विधानसभा में लगभग 65.44 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान को संपन्न करवाने के लिए हजारों अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाए गए थे। जिला में 996 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। इस सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी। जिला प्रशासन द्वारा सभी बूथों पर वैबकास्टिंग के जरिए पैनी नजर बनाई गई थी।

चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शांतनु शर्मा ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में पांचों विधानसभाओं के आरओ, एआरओ, पोलिंग स्टाफ, सैक्टर ऑफिसर, जोनल मैजिस्ट्रेट, माईक्रो आब्जर्वर, बीएलओ सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई। इसी प्रकार एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एफएसटी टीमें चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न करवाने के लिए तैनात थे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन तथा अर्ध सैनिक बल की टुकडि़यां तैनात रही। वहीं उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाकर शांति पूर्ण, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई