श्री मुक्तसर साहिब पुलिस द्वारा जिला सुधार गृह (जेल) श्री मुक्तसर साहिब में सुरक्षा ड्रिल और सर्च ऑपरेशन चलाया गया
श्री मुक्तसर साहिब ( ) - माननीय डीजीपी पंजाब श्री गौरव यादव, आई.पी.एस. के निर्देशानुसार श्री तुषार गुप्ता, आई.पी.एस., एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब ने जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इसके तहत पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है और गश्त व चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में आज श्री तुषार गुप्ता, आई.पी.एस., एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब के निर्देशानुसार जिला सुधार गृह (जेल) श्री मुक्तसर साहिब में सुरक्षा ड्रिल की गई और सर्च अभियान चलाया गया।
इस चेकिंग के दौरान श्री नवदीप सिंह बैणिवाल, जेल अधीक्षक; श्री सतनाम सिंह, डीएसपी (श्री मुक्तसर साहिब); श्री पृथीपाल सिंह, डीएसपी सुरक्षा अधीक्षक जेल; एसआई गुरदित्त सिंह, एसआई वरिंदर सिंह, एसआई हरप्रीत कौर (मुख्य अधिकारी थाना सदर श्री मुक्तसर साहिब) और करीब 150 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मिलकर जेल में सुरक्षा ड्रिल एवं सर्च अभियान संचालित किया।
डीएसपी श्री सतनाम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों के मद्देनजर जिले में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला सुधार गृह (जेल) श्री मुक्तसर साहिब में सुरक्षा ड्रिल एवं सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान जेल की सभी बैरकों, अंदर और बाहर जाने वाले रास्तों, कैदियों और हवालातियों की सघन तलाशी ली गई। इसके साथ ही जेल के अंदर-बाहर की दीवारों के साथ सटे स्थानों की भी गहन जांच की गई।
उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन के सहयोग से एक सुरक्षा ड्रिल भी आयोजित की गई। इस सर्च ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य नशे और जेल के अंदर गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोड़ना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा और यह चेकिंग आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।
Labels:
punjab
No comments:
Post a Comment