पुलिस चौकी चौटाला ने हत्या का प्रयास के मामले में आरोपी को काबू कर वारदात में प्रयोग किया गया कापा किया बरामद

डबवाली 29 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस चौकी चौटाला ने हत्या का प्रयास मामले में आरोपी दीपक उर्फ दीपू पुत्र धर्मपाल निवासी अबूबशहर को काबू करके आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया लोहे का कापा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी चौकी चौटाला एएसआई आनन्द कुमार ने बताया कि दिनांक 27.10.2024 को अनमोल पुत्र सतपाल निवासी राजपुरा माजरा की शिकायत पर उसने व उसके पिता ने बस अड्डा अबुबशहर पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान की हुई है । दिनांक 25.10.2024 को शाम को जब वह और उसका पिता जब दुकान बंद करके अपने घर अपने मोटरसाईकिल पर राजपुरा की और जा रहे थे तो आरोपियों द्वारा उसके पिता का रास्ता रोककर उसके ऊपर जानलेवा हमला करने पर अभियोग दर्ज किया गया था । शिकायतकर्ता का पिता सतपाल जिसका ईलाज एमस बठिंडा में चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है । जांच के दौरान एएसआई राजेन्द्र सिंह नें साइबर सेल की सहायता से एक आरोपी दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार करके आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया लोहे का कापा बरामद किया गया है । मामले में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा । आरोपी दीपक को अदालत में पेश किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई