डबवाली की जनता इस बार विधायक नहीं मंत्री चुन रही है: अभिमन्यु पूनिया
दलबदलु, मौकापरस्त, चुनावी मौसम में आए नेताओं को जनता सिखाएगी सबक : अभिमन्यु पूनिया
विधायक अभिमन्यु पूनिया ने अमित सिहाग के लिए किया धुआंधार प्रचार, विपक्षियों पर साधे निशाने
विधायक अभिमन्यु पूनिया ने अमित सिहाग के लिए किया धुआंधार प्रचार, विपक्षियों पर साधे निशाने
डबवाली
हलका डबवाली में कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग का चुनाव प्रचार शिखर पर है,पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तथा उनकी धर्मपत्नी अमृता वडिंग, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के साथ ही बागड़ी बेल्ट में बड़ा प्रभाव रखने वाले संगरिया से विधायक अभिमन्यु पूनिया ने भी कमान संभाल ली है। आज उन्होंने हल्के के विभिन्न गांवों में जाकर अमित सिहाग के लिए वोट मांगे और विपक्षियों पर जमकर निशाने साधे।
अभिमन्यु ने कहा डॉ केवी सिंह और अमित सिहाग शराफत की राजनीति करते हैं और विकास करने में विश्वास रखते है, वहीं दूसरी तरफ डराने वाले,दबाने वाले, भ्रष्टाचार फैलाने वाले लोगों का टोला है जो अपने निजी हितों के लिए इकट्ठा होकर चुनाव लड़ रहा है, उनका मकसद कोई विकास नहीं बल्कि वोट काटकर भाजपा को लाभ देना है।
इनेलो को नशे का सौदागर बताने वाले आज उन्ही के साथ खड़े हो गए
पूनिया ने कहा कि इनेलो के चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन लड़ने वाले आदित्य चौटाला भाजपा में रहकर इनेलो को पानी पी पी कर कोसते थे और इन्हे नशे के सौदागर बताते थे, लेकिन आज भाजपा से टिकट नहीं मिली तो उन्हीं के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ते हुए उस पार्टी को महान पार्टी बता रहे हैं, ऐसे में इनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे मौका परस्त लोगों को हमें जवाब देना होगा ताकि इनको पता चले की जनता जागरुक है और इनके झांसे में आने वाली नहीं है।
राबडी की सलाह देने वालों का ध्यान से हिसाब चुकता करना ताकि याद रखें
पूनिया ने कहा कि आज इनेलो के साथी बने आदित्य चौटाला भाजपा में रहते हुए किसानों को राबड़ी पी कर सोने की बात कहते थे, सत्ता सुख में इन्होंने किसानों को भूला, मजदूरों को भूला,हमारे किसान सड़कों पर शहीद होते रहे ये बोले राबड़ी पी के सोजो, ये लोग झूठे हैं, मतलब के लिए पार्टियां बदल रहे हैं इनसे अपने को क्या उम्मीद? उन्होेंने कहा कि जनता बहुत जागरुक है, इनका हिसाब किताब इस चुनाव में जरूर करेगी और इनको बताएगी की जनता की अनदेखी करने का नतीजा क्या होता है। पुनिया ने कहा कि राबड़ी की सलाह देन आले नू ध्यान ते जवाब देना है ताकि आगे से ये हमे भूले ना।
जेजेपी वालों को चुनाव में आई डबवाली की याद
अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला को सत्ता में रहते हुए कभी डबवाली की याद नहीं आई और चुनाव को देखते हुए एकाएक उन्हें डबवाली की याद आ गई है।उन्होंने कहा कि उनके राज में सरेआम नशा बिकता रहा तब यह बोले नहीं और आज चुनाव में नशा खत्म करने की बात कर रहे हैं, लाइब्रेरियां खोलने की बात कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि इन्हें कोई जन सरोकार नहीं है ये सिर्फ अपना स्वार्थ साधते हैं।
इनेलो,जेजेपी, आप पार्टी वाले 5 अक्टूबर तक ही आपके हितेषी बनेंगे, फिर 5 साल फार्म हाऊस में फरमाएंगे आराम
पूनिया ने कहा कि इनेलो, जेजेपी वाले 5 अक्टूबर तक कि आपका हितैषी बनकर हल्के में घूम रहे हैं, यह बात आपको भी पता है,आपने भी देखा है कि पिछले 5 साल राज में रहते हुए इन्होंने कभी हल्के की सार नहीं ली, कभी डबवाली को हरियाणा का हिस्सा ही नहीं माना। पूनिया ने कहा मैं आपको बता रहा हूं यह लोग 5 अक्टूबर तक ही आपके हल्के में आपके सेवादार बनने का नाटक कर रहे हैं,उसके बाद यह फार्म हाउस में आराम फरमाते नजर आएंगे, जनता से इनका कोई सरोकार नहीं है, यह केवल वोट काटने के लिए ही आए हैं।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब का किया बुरा हाल, इनसे बच के रहना बीजेपी के इशारे पर वोट काटने आए हैं
आम आदमी पार्टी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी पड़ोसी राज्य पंजाब में सत्ता में है और वहां पर उनके कुशासन के कारण हाहाकार मची हुई है। उन्होंने कहा कि आप नजदीकी क्षेत्र बठिंडा,मुक्तसर में अपनी जान पहचान वालों से पूछ सकते हो कि किस कदर इन्होंने पंजाब का बुरा हाल कर रखा है, ऐसे में आप इनसे क्या उम्मीद रखते हो। उन्होंने कहा कि यह पार्टी केवल वोट काटने के लिए ही चुनाव में उतरी है और इस पार्टी को वोट देने से आपको परहेज करना चाहिए।
सरकार में शामिल हो अमित करेगें डबवाली का विकास
पूनिया ने कहा कि आज हरियाणा में जो माहौल है उसके हिसाब से कम से कम 70 सीटें कांग्रेस पार्टी को आ रही है और डबवाली में अमित सिहाग के हक़ में एक तरफा लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि अमित सिहाग भारी मार्जिन से चुनाव जीत रहे हैं और कांग्रेस सरकार बनते ही डबवाली हलके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment