दिग्विजय चौटाला व विकास एक दूसरे के पर्याय: सांसद हनुमान बेनीवाल कहा, किसान, कमेरे व गरीब की बुलंद आवाज हैं दिग्विजय चौटाला जेजेपी एएसपी गठबंधन की चाबी बगैर नहीं खुलेगा हरियाणा विस का ताला दिग्विजय चौटाला बोले, हलके के विकास को खून से सीचूंगा
डबवाली। डबवाली हलके गांव बनवाला में गुरुवार को जेजेपी एएसपी की संयुक्त रैली हुई जिसमें राजस्थान के नागोर संसदीय क्षेत्र से सांसद हनुमान बेनीवाल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और डबवाली से जेजेपी एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला के समर्थन में की वोटों की अपील की।
इससे पूर्व मुख्यातिथि हनुमान बेनीवाल के गांव बनवाला स्थित रैली स्थल पर पहुंचने पर प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला व गठबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। विशाल जनसमूह से अभिभूत सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह चौटाला में नए नेतृत्व की क्षमता है और जनआशीर्वाद से हरियाणा विधानसभा पहुंचकर वे डबवाली हलके के लिए विकास के नए रास्ते खोलेंगे। उन्होंने प्रदेश में भाजपा शासन के दौरान पैदा हुए हालात का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने दस साल के शासन और उससे पूर्व कांग्रेस ने अपने दस साल के शासन में प्रदेश को दोनों हाथों से जमकर लूटा, इसलिए अब उन्हें सत्ता से दूर रखना प्रत्येक मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने दिग्विजय चौटाला को हर वर्ग की आवाज बताते हुए कहा कि विकास व दिग्विजय सिंह चौटाला एक दूसरे के पर्याय हैं। सांसद बेनीवाल ने हरियाणा को वीरों की भूमि बताते हुए कहा कि ये दावा किया कि हरियाणा विस चुनावों में जो भी सरकार होगी, वह जेजेपी एएसपी गठबंधन के बगैर नहीं नहीं बनेगी। उन्होंने दिग्विजय चौटाला को किसानों, कमेरे व गरीबों के लिए एक मजबूत आवाज बताया। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश को कमजोर किया। हरियाणा व हरियाणावासियों को मजबूत बनाने के लिए यह सभी के लिए आवश्यक है कि वे अपना आशीर्वाद देकर उन्हें हरियाणा विधानसभा भेजें। इनकी इनकी चाबी के बिना इस बार भी हरियाणा विधानसभा का ताला नहीं खुलेगा।
दिग्विजय चौटाला ने गिनवाई अपनी प्राथमिकताएं
सांसद हनुमान बेनीवाल का अभिनंदन करते हुए प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला ने उपस्थित जनसमूह के समक्ष अपना विजन रखते हुए कहा कि उन्होंने बगैर विधायक बने ही डबवाली हलके के 70 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई ताकि युवाओं का ज्ञानार्जन हो सके। उन्होंने वायदा किया कि विधायक बनने पर वे अपने हलके के सभी गांवों का समान विकास करवाने की प्राथमिकता रखेंगे। इन प्राथमिकताओं में डबवाली के ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज बनाने, हर खेत की टेल तक घग्घर का पानी पहुंचाना, खालों को
पक्का करना, पेयजल की समस्या को दूर करना, खेल व खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए डबवाली में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम का निर्माण, कमेरे वर्ग के उत्थान के लिए हरसंभव कार्य व गांवों में कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करवाना रहेगा। उन्होंने कहा कि हलके के विकास को वे अपने खून से सींचकर सुनिश्चित करेंगे। अपने संबोधन के दौरान जेजेपी एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला ने हलके के इनेलो प्रत्याशी पर दोगला चरित्र होने का आरोप जड़ते हुए जमकर प्रहार किए।
इस विशाल जनसभा में वरिष्ठ नेताओं के संबोधन से पूर्व राजस्थान की जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रीटा चौधरी व जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने भी अपना संबोधन देते हुए जेजेपी एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला को इलाके के विकास के लिए रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। इस दौरान प्रसिद्ध गायक कलाकार गगन कोकरी तथा केएस मक्खन ने भी अपने अपने अंदाज में दिग्विजय सिंह चौटाला के समर्थन में वोटों की अपील की।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment