किसान, कमेरे के हित जेजेपी एएसपी गठबंधन में सुरक्षित: डॉ. अजय सिंह चौटाला फतेह रैली में उमड़ा जनसैलाब डबवाली में दिग्विजय, रानियां में रणजीत सिंह बनेंगे आमजन की बुलंद आवाज: दुष्यंत चौटाला
भाजपा में तो मुख्यमंत्री भी पर्ची से बनते है दुष्यंत चौटाला
चौधरी देवीलाल, मान्यवर कांशीराम थे गरीबों के हितैषी: चंद्रशेखर आजाद



ओढां। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की सरकार बनने पर ही किसान एवं कमेरे वर्ग का भला हो सकता है इसलिए हम सब मिलकर आगामी 5 अक्टूबर को जेजेपी एएसपी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा में भेजें ताकि हरियाणा का सही मायने में विकास सुनिश्चित हो सके। वे बुधवार को ओढां स्थित अनाजमंडी में जेजेपी एएसपी गठबंधन तथा रानियां हल्का द्वारा आयोजित विशाल फतेह रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जेजेपी चौधरी देवीलाल की नीतियों व सिद्धांतों पर आधारित राजनीतिक व सामाजिक दल है जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं।
किसान, कमेरे, मजदूर, व्यापारी, युवा, महिलाओं सहित वर्गों के कल्याण से संबंधित योजनाएं बनाकर जेजेपी ने गठबंधन में रहते हुए उन्हें लागू किया। उन्हीं का परिणाम है कि आज राशन डिपुओं में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं का सुनिश्चित हुआ है। साथ ही पंचायतीराज प्रणाली में भी महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है। गांवों से शहरों में शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा अर्जित करने आने वाली बेटियों के लिए बसों की निशुल्क व्यवस्था एवं बेरोजगारों के लिए निजी उद्यमों में 75 फीसदी हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेजेपी एवं एएसपी गठबंधन की सोच प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने की सोच है और यदि जनता का आशीर्वाद उनके साथ रहा तो हरियाणा को सही मायने में विकास की डगर पर दौड़ाया जाएगा। फतेह रैली में उमड़ी भीड़ से अभिभूत हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने साढ़े चार सालों के दौरान यूं तो पूरे हरियाणा के समुचित विकास के लिए कार्य किया है, मगर डबवाली में उन्होंने करोड़ों रुपए की राशि से सडक़ों व अन्य संसाधनों का विकास करवाया है जिससे न केवल शहर बल्कि ग्रामीणांचल का व्यक्ति भी लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि डबवाली से जेजेपी एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने विधायक न रहते हुए भी डबवाली के विकास के उन कार्यों को प्राथमिकता से करवाया है जो यहां के वर्तमान विधायक नहीं करवा सके हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने आमजन को भरोसा दिलाया कि जहां दिग्विजय सिंह चौटाला ने नशे से मुक्ति के लिए सामाजिक संस्था आयास के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य किया है वहीं बठिंडा रिफाइनरी प्रबंधन के माध्यम से इलाके के विभिन्न गांवों में विकास की नई अलख जगाने के लिए अनेक कार्यों को सुनिश्चित किया है जो निकट भविष्य में आमजन को लाभ देगा। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रानियां में भी पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्यों को करवाया जिसमें न केवल बिजली व्यवस्था सुचारू हुई बल्कि हर खेत तक पानी भी व्यवस्थित हुआ। उन्होंने कहा कि उपरोक्त दोनों हलकों के प्रत्याशी सही मायने में विकास के ही द्योतक हैं जिन्हें जन आशीर्वाद मिलने के साथ ही वे अपने अपने हलकों के सर्वांगीण विकास के नए पंख लगाएंगे। एएसपी अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उमड़े जनसैलाब से भी रानियां व डबवाली प्रत्याशियों के समर्थन से वोटों की अपील करते हुए कहा कि यदि दोनों हलकों के लोग विकास की गंगोत्री बहाना चाहते हैं तो वे रानियां से चौधरी रणजीत सिंह व डबवाली से दिग्विजय सिंह चौटाला को चुनें क्योंकि दोनों ही नेता विकास को समर्पित हैं। डबवाली से जेजेपी एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने आमजन से दोनों हाथ उठवाकर उन्हें समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि उनसे पूर्व उनके पिता डॉ. अजय सिंह चौटाला व उनकी माता नैना सिंह चौटाला ने भी डबवाली हलके का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां आमजन के विकास के लिए कार्य किया और उनका अवसर है कि वे सेवा के इस अवसर को निरंतर धार दें। इस दौरान उन्होंने अभी तक हलके में करवाए गए विकास कार्यों व विकास घोषणाओं का खाका भी सबके सामने रखा जिसमें कहा गया कि हलके के 40 गांवों में ई डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की गई हैं जिससे युवा अध्ययन कर अपना भविष्य रोजगार के रूप में सुरक्षित कर सकें। इसके अलावा डबवाली के नागरिक अस्पताल का सुधार, गांव पाना में 50 बेड का अस्पताल, डबवाली के अलावा गोरीवाला के समीप बड़ा कॉलेज, सभी स्कूलों को अपग्रेड करने की व्यवस्था, आयास संस्था के माध्यम से स्कूलों में सफाई, डबवाली में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम भी उनकी प्राथमिकता में है।
आशीर्वाद के लिए रहूंगा आभारी: रणजीत सिंह
रानियां से प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो प्यार व सम्मान रानियां की जनता से मिला है, वे उसके लिए सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि रानियां के मतदाता सदैव उनके परिवार के सदस्य रहे हैं और वे हमेशा उनके हित के लिए उनके बीच ही रहे हैं। उन्होंने रानियांवासियों के हित के लिए अनेकानेक कार्य किए हैं जिसकी मिसाल वहां के हलके में देखी जा सकती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे विकास की निरंतरता को बनाए रखने के लिए उन्हें ही चुनें क्योंकि उनका उद्देश्य व ध्येय केवल इलाके का ही चौतरफा विकास है।
ढोल नगाड़ों से हुआ नेताओं का अभिनंदन
रैली स्थल पर पहुंचने के साथ ही हजारों की संख्या में उमड़े गठबंधन समर्थकों ने ढोल नगाड़ों पर अपने नेताओं का अभिनंदन किया और उन पर फूलमालाओं व फूलों की बरसात की। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। गठबंधन नेताओं ने भी अपने किसी भी कार्यकर्ता को निराश नहीं किया और उन्होंने भी सभी कार्यकर्ताओं का मंच से हाथ हिलाकर उनका उत्साहवद्र्धन किया।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment