सीआईए डबवाली ने 08 बोतल नजायज शराब (हथकड़) सहित एक को दबोचा

डबवाली 18 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली स्टाफ टीम ने गांव तारूआना से एक व्यक्ति को 08 बोतल शराब नाजायज (हथकड़) सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ राजपाल ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ पुरी पुत्र अजायब सिंह निवासी तारूआना जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि एएसआई जगजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध कालांवाली से रोडी रोड नजदीक पैट्रोल पम्प रोडी रोड पर मौजूद थे कि ASI को सूचना मिली की गांव तारूआना में एक व्यकित नाजायज हथकड शराब निकालता है जो नजायज शराब हथकड लेकर गाँव तारूआना से कालावाली की तरफ पैदल -2 आ रहा है जिसने पीले रंग की टी सर्ट व नीले रंग की लोयर पहन रखी है अगर फोरी रेड कि जाये तो नाजायज शराब सहित काबू आ सकता है एएसआई ने साथी कर्मचारीयों को सूचना के बारे में अवगत करवाकर बताये गये स्थान पर नजदीक शिवम कोटन फैक्ट्री तारूआना के सामने एक व्यकित अपने हाथ मे लिये हुये कैनी प्लासटिक रंग सफेद खडा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम पीछे मुडकर भागने की कोशिश की जिसको ASI ने साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके कैनी पलास्टिक जिसके उपर सफेद रंग का ढक्कन लगा हुआ था जो ढक्कन को खोलकर चैक किया तो कैनी पलास्टिक मे 08 बोतल नाजायज शराब हथकड बरामद होने पर थाना कालांवाली में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपी गुरदीप सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई