1 दिसम्बर को होगी जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा, ऑन लाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर
डबवाली-जांभाणी साहित्य अकादमी बीकानेर द्वारा जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा 2024 का आयोजन 1 दिसम्बर रविवार को किया जाएगा। इसके लिए फॉर्म भरने का कार्य ऑनलाइन चल रहा है जिसकी अंतिम तिथि दिवाली व अन्य अवकाश के कारण 25 अक्टूबर से बढ़ाकर 10 नवम्बर कर दी गईं है। पंजीकरण को भी अब निशुल्क कर दिया गया है। परीक्षा का यह बड़ा आयोजन जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर की अध्यक्षा डा इन्द्रा बिश्नोई व अकादमी के कोषाध्यक्ष भवरलाल बिश्नोई व संयोजक डा लालचंद बिश्नोई की देखरेख में होगा।सिरसा जिला प्रभारी इन्द्रजीत बिश्नोई ने बताया कि जाम्भाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा तीन वर्गों में करवाई जाएगी। ए वर्ग में 5वीं से 8वीं कक्षा तक, बी वर्ग में 9वीं से 12वीं कक्षा तक तथा ओपन फॉर आल सी वर्ग में कोई भी परीक्षा दे सकता है। उन्होंने बताया कि प॑जीकरण शुल्क लेना भी निरस्त कर दिया है। उन्होंने जिले के सभी प्रभारियों से निवेदन किया कि जो बच्चे फार्म भरने रह गये हैं उनका भी कल 10 नवम्बर को जरूर भरवा दें।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment