आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के मामले में 1 को किया काबू कर 15000 रुपये किये बरामद
डबवाली 28 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में धोखाधड़ी करके अपने खाते में रूपये डलवाने के मामले में आरोपी मोहर सिंह मोहरू पुत्र शंकर लाल उर्फ कान्हा निवासी वार्ड न.13 चक एजी मिर्जावाली मेर थाना तलवाड़ा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान को काबू करके उसके पास से 15000/ रुपये राशि बरामद करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी इंस्पेक्टर विरेन्द्र गिल ने बताया कि दिनांक 03.05.2023 को गुरप्रीत सिह पुत्र श्री मेला सिंह निवासी महिवाला तहसील रतिया जिला फतेहाबाद ब्रांच मैनेजर, भारत फाइनेशियल इंक्लुजन लिमिटिड ( INDUSIND BANK) ब्रांच मण्डी डबवाली की शिकायत पर आरोपी द्वारा 13,83,304 / रू० का गबन करने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी मोहर सिंह उर्फ मोहरु को गिरफ्तार करके आरोपी के कब्जे से 15000 रूपये बरामद किए गये है ।आरोपी मोहर सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से जांच करके अन्य आरोपियों को शीघ्र ही काबू किया जाएगा ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment